IRCTC: रेलवे दे रहा थाईलैंड में 6 दिन और 5 रात घूमने का मौका, खर्च बिलकुल कम
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, अपने देश में घूमने के अलावा लोग इंटरनेशनल (International) ट्रिप भी प्लान करने लगे हैं. इस महामारी ने जो बातें हमें सिखाई हैं, उनमें से एक किफ़ायती होना भी है.
ऐसे में अगर आप किसी और देश की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपके लिए यह ट्रिप कम बजट का रहे तो यह जानकारी आपके लिए है.
दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक बजट फ्रेंडली ऑफर लेकर आया है. IRCTC आपके इंटरनेशनल (International) टूर के लिए किफायती जगह तलाशने में मदद कर सकता है. अगर आप इस पैकेज का फायदा उठाना चाहते हैं तो यहां आपको इसकी सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी.
IRCTC Tour Package रेलवे दे रहा है राजस्थान घूमने का जोरदार ऑफर, खुद उठाएगा पूरा खर्च
क्या है ऑफर?
बता दें कि IRCTC थाईलैंड घूमने के लिए सिर्फ़ 49,067 रुपये में एक Air Tour Package लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आप थाईलैंड की तमाम जगहों को लुत्फ उठा सकते हैं. किसी व्यक्ति के लिए इसकी शुरुआती कीमत 49,067 रुपए रखी गई है. इस पैकेज में एयर टिकट के अलावा बाकी अन्य सुविधाएं भी शामिल की गई है.
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
इस पैकेज का नाम Thailand Delights Ex Guwahati रखा गया है. इसमें आपको गुवाहटी इंटरनेशल (International)ट्रिप कराई जाएगी.
IRCTC Tour Package रेलवे दे रहा है राजस्थान घूमने का जोरदार ऑफर, खुद उठाएगा पूरा खर्च
इसमें आपको आने-जाने का एयर टिकट, ठहरने की व्यवस्था के अलावा सुबह का नाश्ता और रात का खाना दिया जाएगा. दोपहर के खाने की व्यवस्था आपको खुद करनी पड़ेगी. इसमें आपको बुद्ध मंदिर, सफारी वर्ल्ड आदि तमाम जगहों पर घुमाया जाएगा.
टूर कितने दिन का रहेगा?
IRCTC का यह पैकेज 6 दिन और 5 रात के लिए है. यह ट्रिप 13 अक्टूबर 2022 से शुरू होकर और 18 अक्टूबर 2022 तक चलेगा. इस पैकेज में बैंकॉक और पटाया जैसे डेस्टिनेशन भी शामिल हैं.