IRCTC - सिर्फ एक ट्रेन ने रेलवे का निकाल दिया दिवाला, हर रोज खाली जाती है इसकी सीट
 

आईआरसीटीसी द्वारा संचालित अहमदाबाद-मुंबई तेजस और लखनऊ-दिल्ली तेजस ट्रेनों की हालत खस्ता बनी हुई है। इस एक ट्रेन ने रेलवे का दिवाला निकाल दिया है। इस ट्रेन की रोज खाली जाती है सीट।
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- आईआरसीटीसी द्वारा संचालित अहमदाबाद-मुंबई तेजस और लखनऊ-दिल्ली तेजस ट्रेनों की हालत खस्ता बनी हुई है। रेल मंत्रालय के अनुसार, ये दोनों ट्रेनें हर साल जबरदस्त घाटे में आ रही हैं। यह घाटा इतना है कि तेजस ट्रेनों का संचालन जब से शुरू हुआ है, तब से ये ट्रेनें 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान झेल रही है।

इन ट्रेनों का किराया भी आम ट्रेनों से ज्यादा है, जबकि इसमें सुविधाएं फ्लाइट की तर्ज पर दी जाती हैं। कोरोना के बाद से इन ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी लगातार घटाई-बढ़ाई गई। यात्री कम होने पर साल 2019 से 2022 के बीच इसका अस्थाई रूप से पांच बार परिचालन भी बंद किया गया। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए, ये दोनों गाड़ियां लंबे समय तक परिचालन में नहीं थीं और यहां तक कि गाड़ियों के फेरे भी कम कर दिए गए थे।

तेजस ट्रेनों की वजह से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इन दोनों तेजस गाड़ी सेवाओं के परिचालन से घाटा अर्जित किया है। रेल मंत्रालय ने संसद में जानकारी दी कि फिलहाल अब निजी ऑपरेटरों द्वारा वर्तमान में नियमित यात्री गाड़ियों के परिचालन के लिए कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

ऐसे हुआ है नुकसान-


अहमदाबाद- मुंबई तेजस

साल          नुकसान करोड़ में
2019-20 .   2.91
2020-21 .  16.48
2021-22 .  15.97

रेल मंत्रालय ने बताया कि लखनऊ-नई दिल्ली तेजस ट्रेन ने भी वर्ष 2019-20 के दौरान 2.33 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। वहीं 2020-21 और 2021-22 में 16.69 करोड़ रुपये और 8.50 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।  

ये है तेजस ट्रेन ता टाइम टेबल-


ट्रेन संख्या 82901 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार मंगलवार को दोपहर 15.45 बजे प्रस्थान करती है, और उसी दिन रात 22.05 बजे अहमदाबाद पहुंचती है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार, मंगलवार को 06.40 बजे प्रस्थान करती है, और उसी दिन 13.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचती है। रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा और नडियाद स्टेशनों पर रुकती है। ट्रेन में एसी चेयर कार और एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच शामिल हैं।

नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलती है। तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 82501 और 82502 इस रूट पर चलती है। नई दिल्ली से तेजस एक्सप्रेस 15 बजकर 40 मिनट पर और उसी दिन 22 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाती है। बीच में यह ट्रेन गाजियाबाद और कानपुर में रुकती है। जबकि नई दिल्ली के लिए यह ट्रेन लखनऊ से 6 बजकर 10 मिनट पर चल कर और 12 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंच जाती है। कुल 511 किलोमीटर की दूरी तेजस एक्सप्रेस 6 घंटे 15 मिनट में पूरी करती है।

रेलवे बोर्ड से मदद की गुहार-


आईआरसीटीसी ने रेलवे बोर्ड को पत्र भेजकर चार्ज माफ करने की गुहार लगाई है, ताकि तेजस को घाटे से उबार कर यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और समयबद्ध ट्रेन संचालन की सेवाएं मिलती रहें। इससे रेलवे की छवि बेहतर होगी। रेलवे में पहली बार प्राइवेट ट्रेन तेजस का संचालन शुरू हुआ, जो रेलवे के विभिन्न चार्ज के चलते घाटे में चला गया है। वर्तमान में टिकटों की बिक्री के मुकाबले खर्च दोगुना है। इससे तेजस ट्रेन का संचालन घाटे में है।