Mutual Fund हो तो ऐसा हो, तीन साल में निवेशकों के पैसे कर दिए डबल
यदि कोई निवेशक लंबे समय तक म्यूचुअल फंड में निवेश करे तो कंपाउंडिंग की मदद से एक काफी बड़ा फंड तैयार कर सकता है। परिणामस्वरूप आपके पैसों में अच्छी वृद्धि होती है । म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए जानकार एसआईपी को सबसे बेहतर बताते हैं।
HR Breaking News, Digital Desk- म्यूचुअल फंड में निवेश करके कंपाउंडिंग का पूरा फायदा लिया जा सकता है। यदि कोई निवेशक लंबे समय तक म्यूचुअल फंड में निवेश करे तो कंपाउंडिंग की मदद से एक काफी बड़ा फंड तैयार कर सकता है। इसके परिणामस्वरूप आपकी दौलत में अच्छी खासी वृद्धि होगी। म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए जानकार एसआईपी को सबसे बेहतर बताते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि यह निवेशकों को कंपाउंडिंग का फायदा दिलाती है। इस बात को समझाने के लिए हम आपको यहां एक 20 साल पुराने फंड की जानकारी देंगे, जो हर तीन साल में कंपाउंडिंग के कारण निवेशकों का पैसा दोगुना करता रहा है।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड हम बात करने जा रहे हैं आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड की, जिसे 30 अगस्त 2002 को शुरू किया गया था। आज इस फंड को पूरे 20 वर्ष हो चुके हैं। शुरुआत के बाद से, ये फंड सालाना औसतन 19.25 फीसदी का रिटर्न जनरेट करने में कामयाब रहा है। इससे हर तीन साल में निवेशकों की पूंजी दोगुनी होती गई।
बना दिया करोड़पति अगर इस फंड के इसकी शुरुआत के बाद से औसतन 19.25 फीसदी के सालाना रिटर्न के हिसाब से कैल्कुलेशन किया जाए तो 20 साल पहले शुरू की गयी मात्र 10,000 रु की मासिक एसआईपी की वैल्यू आज लगभग 1.82 करोड़ रु होती। 20 साल में 10 हजार रु मासिक एसआईपी से आपकी निवेश राशि होती 24 लाख रु, जबकि इसके ऊपर बाकी आपका फायदा होता।
पिछले 10 सालों का रिटर्न फंड ने पिछले दस वर्षों में औसतन सालाना 13.35 फीसदी रिटर्न दिया है। दस सालों के दौरान इतने रिटर्न के हिसाब से 10,000 रु की मासिक एसआईपी अब लगभग 24.06 लाख रु हो गयी होती। इस फंड में 5 साल पहले शुरू की गयी 10,000 रु का मासिक अब बढ़ कर 8.61 लाख रु हो गयी होगी। ये इन सालों में फंड के 14.45 फीसदी वार्षिक एसआईपी रिटर्न के आधार पर है।
3 वर्षों का रिटर्न फंड ने पिछले तीन वर्षों में सालाना औसतन 19.5 फीसदी एसआईपी रिटर्न दिया है। इसका अर्थ है कि तीन साल पहले इस फंड में यदि किसी ने 10 हजार रु की मासिक एसआईपी शुरू की हो तो आज उसकी कुल वैल्यू 4.82 लाख रु होगी। पिछले दो वर्षों में फंड का वार्षिक रिटर्न 24.66 फीसदी रहा है, जो इसी कैटेगरी के 22.72 फीसदी औसत से अधिक रहा है।