LIC में फंसा है आपका पैसा तो आने वाला है प्रीमियम रिफंड

अगर एलआईसी से आपको पैसे मिलने वाले हैं, आपका कोई क्लेम फंसा हुआ है या कुछ साल पॉलिसी चलाने के बाद प्रीमियम नहीं भर पाए और उसका पैसा आप लेना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल एलआईसी का प्रीमियम रिफंड आने वाले है। 

 

HR Breaking News, Digital Desk- अगर जीवन बीमा निगम (LIC) से आपको पैसे मिलने वाले हैं, आपका कोई क्लेम फंसा हुआ है या कुछ साल पॉलिसी चलाने के बाद प्रीमियम नहीं भर पाए और उसका पैसा आप लेना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. इस तरह की कोई रिकवरी या फंड का क्लेम करने के लिए एलआईसी की साइट पर जा सकते हैं और आसानी से चेक कर सकते हैं. LIC की वेबसाइट पर केवल आपको अपनी पॉलिसी डिटेल दर्ज करनी होगी. बिना क्लेम वाले पैसे में डेथ क्लेम (death claim), मैच्योरिटी क्लेम, सरवाइवल बेनेफिट, इनडेमनिटी क्लेम या प्रीमियम रिफंड शामिल हैं. अगर इस तरह का कोई पैसा आपको एलआईसी से लेना है, तो आप एलआईसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं और क्लेम (LIC money claim) कर सकते हैं.

सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि एलआईसी से पैसे लेने के लिए कौन-कौन सी डिटेल दर्ज करनी होगी. इसके लिए 4 डिटेल दर्ज करना सबसे जरूरी है. एलआईसी पॉलिसी नंबर, पॉलिसीहोल्डर का नाम, जन्म तिथि और पैन कार्ड का नंबर. ये चारों जानकारी देने के बाद एलआईसी में आपके फंसे पैसे की पूरी खबर लग जाएगी. अब आइए जानते हैं कि एलआईसी में आपके बिना दावे के पैसे या बकाया राशि के बारे में जानकारी कैसे देख सकते हैं.


बस दो स्टेप में हो जाएगा काम-


पहले स्टेप में आपको एलआईसी की इस लिंक पर विजिट करना होगा. दूसरे स्टेप में आपको सभी डिटेल दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. अगर एलआईसी में आपका कोई पैसा है तो वह सबमिट पर क्लिक करते ही दिखा देगा. इसके बाद आपको पैसे लेने की प्रक्रिया शुरू करनी होगी. इसके लिए केवाईसी देना होगा और मांगे गए दस्तावेज भी जमा कराने होंगे. ध्यान रखें कि इंश्योरेंस पॉलिसी का जो भी पैसा लेना है, उसकी रकम पॉलिसी से जुड़े बैंक खाते में आएगा. एलआईसी यह पैसा इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के माध्यम से लाभार्थी के खाते में भेजती है.

बगैर दावे का खाता किसे कहते हैं-


मान लें कि आपकी पॉलिसी मैच्योर हो गई लेकिन उसका पैसा 10 साल तक नहीं निकाला गया, उस पैसे की खोज-खबर न ली गई तो वह बिना दावे के खाते में चला जाता है. बिना दावे का पैसा सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर फंड में चला जाता है. यह फंड देश के वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए बनाया गया है. अगर आपका भी कोई पैसा बिना दावे का फंसा है तो उसे एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा. चेक करने के बाद उसे क्लेम करने के लिए केवाईसी कराना होगा. सभी जरूरी कागजात जमा करने के बाद आपका पैसा रिफंड हो जाएगा.

IRDAI का सभी इंश्योरेंस कंपनियों के लिए स्पष्ट निर्देश है कि वे अपने पोर्टल पर बिना दावे के खाते और पैसे के बारे में पूरी जानकारी देंगी. 1000 रुपये या उससे अधिक का भी दावा हो तो उसकी पूरी जानकारी देनी है. अगर दावा 10 साल पुराना भी है तो उसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी. सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर फंड में बिना दावे का पैसा ट्रांसफर किए जाने के 25 साल तक उसे क्लेम किया जा सकता है.