Indian Railway : हर बार कनर्फम टिकट लेने के लिए अपनाएं ये Steps 
 

Railway Ticket : अगर आपको अचानक कहीं जाने की प्लानिंग बन जाए और आपको तुरंत ट्रेन की टिकट न मिल तो आप इस तरीके से एक मिनटों में टिकट बुक करा सकते है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरी जानकारी.
 
 

HR Breaking News (ब्यूरो) : Indian Railways: कई बार लोगों का घूमने या फिर कहीं जाने का प्लान अचानक बनता है. तब लोग टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन मायूसी ही हाथ लगती है. टिकट बुक करवाना इतना आसान नहीं होता और यदि वह टिकट ट्रेन(train ticket) का हो तो फिर तो और भी आसान नहीं है. दरअसल, रोजाना लाखों लोग रेलवे से यात्रा करते हैं और रेलवे  टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में लोग तत्काल टिकट का सहारा लेते हैं. आसान प्रोसेस के जरिए से आप भी रेलवे का तत्काल टिकट बुक करवा सकते हैं।

ये भी जानिये :  अब ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर इतना मिलेगा रिफंड, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव


बता दें कि एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग की शुरुआत सुबह 10 बजे से शुरू होती है, जबकि नॉन-एसी क्लास की बुकिंग की शुरुआत सुबह 11 बजे होती है. IRCT  के अनुसार, तत्काल ई टिकट की बुकिंग ट्रेन के चलने से एक दिन पहले होती है. साथ ही, यदि तत्काल टिकट को बुक करवाने के बाद कोई उसे कैंसिल करवाता है तो फिर उसे एक भी पैसा वापस नहीं किया जाता।

मिनटों में करें ऑनलाइन टिकट बुक

ये भी जानिये :  15 अगस्त से पटरियों पर दौडे़गी ये खास ट्रेन, जानिए क्या होगा इसका रूट


- सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं.
-अब आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा. अगर आपने खुद को पहले से रजिस्टर नहीं करवाया है।तो फिर आपको रजिस्टर करवाना पड़ेगा.
- अब कहां के लिए टिकट बुक करवाना है और किस क्लास के लिए बुकिंग होगी. यह सब जानकारी भरें. 
- अब आपको कोटा ऑप्शन मेंमें तत्काल का विकल्प दिखाई देगा, जिसे आपको चुनना होगा. इसके बाद आपको ट्रेन की लिस्ट दिख जाएगी.
- आप ट्रेन पर टिकटों की संख्या भी देख सकेंगे. साथ ही, वहीं पर आपको टिकट की कीमत भी दिख जाएगी. 
- अब आपको टिकट बुक करने के लिए 'बुक नाउ' पर क्लिक करना होगा. एक शख्स चार टिकट की बुक कर सकता है. 
-अब आपको  पैंसेजर का नाम, उम्र, जेंडर, बर्थ प्रिफ्रेंस और फूड चॉयस की डिटेल्स भरनी होंगी.
- अब वैरिफिकेशन कोड को भर दें और मोबाइल नंबर भी डाल दें. 
- अब आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा. 
- टिकट बुक होने पर आपकी रजिस्टर्ड मेल आईडी पर मेल आ जाएगा.