Indian Railways GK: जानिए रेलवे के बारे में वो रोचक तथ्य जो नहीं मिलते किसी बुक्स मेें

Indian Railways GK: यदि आपको सामान्य ज्ञान की अच्छी नोलेज है तो आपको आज हम भारतीय रेलवे से संबंधित कुछ ऐसे तथ्य बताने वाले हैं जिसके बारे में हो सकता है आपको भी पता न हो। जानें इन तथ्यों के बारे में..
 
       

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क):  भारतीय रेलवे(Indian Railways) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। ट्रेन यहां के लोगों के जीवन का अहम हिस्‍सा है। करीब 2.50 करोड़ लोग प्रतिदिन भारतीय रेलवे का इस्तेमाल करते हैं, वहीं यह 33 लाख टन माल ढोती है। भारतीय रेलवे केंद्र सरकार के स्वामित्व वाला सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। रेलवे की स्थापना 8 मई, 1845 को हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। 177 वर्ष पुराना भारतीय रेलवे आज भी सबसे सस्‍ता और पसंदीदा परिवहन का जरिया है। इस आर्टिकल के माध्‍यम से आज हम आपको भारतीय रेलवे के इतिहास के बारे में रोचक तथ्‍य बताएंगे ।

इसे भी देखें : ढाई साल बाद दोबारा चली 90 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें, हरियाणा के यात्रियों मिलेगा बड़ा फायदा, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे प्रतिदिन लाखों लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने का काम करती। देश की अर्थव्यवस्था हो या लोगों से संबंधित यात्रा सभी में रेलवे का अहम योगदान है। पिछले कई सालों से भारतीय रेलवे लगातार भारत की विकास गाथा की ध्वजवाहक रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि रेलवे के कुछ ऐसे तथ्य भी हैं जिनके बारे में लोगों को पता तक नहीं। अगर आपको सामान्य ज्ञान की अच्छी जानकारी है या फिर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको आज हम भारतीय रेलवे से संबंधित कुछ ऐसे तथ्य बताने वाले हैं जिसके बारे में जानकार आपको हैरानी होगी।


दो राज्यों में पड़ने वाला एक स्टेशन Indian Railway Station Navapur


देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जो कि दो राज्यों के साथ अपनी सीमा को साझा करता है। इस स्टेशन का नाम नवापुर है जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र और आधा हिस्सा गुजरात में पड़ता है।


देश की सबसे धीमी चलने वाली ट्रेन Indian Railway Slowest Train

देश की सबसे धीमी चलने वाली ट्रेन की रफ्तार 10 किमी प्रतिघंटा है। यह ट्रेन पहाड़ों से होकर गुजरने वाली ट्रेन है जिसका नाम मेट्टुपलायम ओट्टी नीलगीरी पैसेंजर है। इसकी रफ्तार से तेज लोग पैदल ही पहाड़ पर चढ़ और उतर सकते हैं।

भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग Indian Railway Longest Tunnel


भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग जम्मू कश्मीर के पीर पंजाल में स्थित है। इसकी कुल लंबाई 11.215 किमी है।

पृथ्वी के आकार से बड़ा है रेलवे का नेटवर्क (ndian Railway Track Size


अगर भारतीय रेलवे की पटरियों को एक के बाद एक सीधा जोड़ा जाए तो उसकी लंबाई पृथ्वी के आकार से 1.5 गुणा ज्यादा होगा।


यात्रीगण कृपया ध्यान दें- यह आवाज किसकी है?


रेलवे स्टेशनों और प्लैटफॉर्म्स पर सुनाई देने वाली आवाज यात्रीगण कृपया ध्यान दें वाली आवाज सरला चौधरी की है।

सबसे लेट चलने वाली ट्रेन Indian Railway


देश की सबसे लेट लतीफ ट्रेन गुवाहाटीत्रिवेंद्रम एक्सप्रेस है जो अमूमन 10 से 12 घंटे लेट चलती है।


रेलवे की वेबसाइट पर साइबर हमले Cyber Attack on IRCTC


रेलवे की वेबसाइट पर प्रति मिनट 12 लाख प्रतिमिनट से ज्यादा हिट होते हैं। इसपर लाखों साइबर भी होते हैं लेकिन रेलवे की वेबसाइट लगातार चलती रहती है।

और देखें : अब लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने के लिए बड़े स्टेशन जाने की जरूरत नहीं, नजदीकी स्टेशन से बिना टिकट करें सफर


किस स्टेशन का नाम है सबसे बड़ा? Indian Railway Biggest Name Station


ओडिशा के वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपाटा Venkatsanarsimharajuvaripeta स्टेशन का नाम भारत के सभी रेलवे स्टेशनों में सबसे बड़ा है। वहीं सबसे छोटे रेलवे स्टेशन का नाम ईब IB है।