Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, इन रूटों पर चलेंगी 500 नई ट्रेनें

indian railways update :    भारतीय रेलवे की ओर से फिलहाल 2300 ट्रेनों चलाई जा रही है। आने वाले एक हफ्ते में रेलवे 500 और ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। इससे आम यात्रियों को राहत मिलेगी। इनमें 400 के करीब पेसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी। 

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। रेलवे इस सप्ताह कोरोना के दौरान बंद की गई सभी ट्रेनों को चलाने जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (railway Minister) ने इसके लिए मंत्रालय को आदेश जारी कर दिए हैं। इनके संबंधित जोन को सप्ताह भर के अंदर अपनी तैयारी कर लेने को कहा गया है। रेलवे (indian railways update) इस सप्ताह 500 ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इससे मुश्किलें झेल रहे यात्रियों को भारी राहत मिलेगी। 

ये भी जानें Train हरियाणा में 1 अगस्त से सुनाई देगी 8 और ट्रेनों की सीटी, देखिए लिस्ट

इन ट्रेनों का होगा संचालन


यात्रियों की जरूरत और मांग के मद्देनजर ट्रेनों का संचालन चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। फिलहाल की बात करें तो 2300 ट्रेनों का संचालन रेलवे की ओर से किया जा रहा है। लेकिन 500 ट्रेनों का संचालन (operatiof tn orains) अब भी नहीं हो पाया है। 
सरकार के इस फैसले के बाद चलाई जाने वाली 500 ट्रेनों में एक सौ से अधिक ट्रेनें मेल (mail trains) व एक्सप्रेस श्रेणी (express class trains) की हैं। बाकी की 400 पैसेंजर ट्रेनें (passenger trains) हैं। इन passenger trains के बंद होने से स्थानीय स्तर पर चलने वाले यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। 

ये भी जानें Gold bhav: जल्दी टूटने वाला है सोने-चांदी की कीमतों का रिकॉर्ड, फटाफट करें खरीदारी

ज्यादा लिया जा रहा था किराया


विभिन्न क्षेत्रों की मांग थी की बंद ट्रेनों को जल्द से जल्द चलाया जाए। मानसून सत्र के दौरान भी कई सांसदों ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर बंद ट्रेनों को चलाने का आग्रह किया था । फिलहाल 2300 ट्रेनों में 1770 ट्रेनें मेल व एक्सप्रेस (express trains) श्रेणी की हैं। अगले सप्ताह इनकी संख्या 1900 से ज्यादा हो जाएगी। कोरोना के बाद स्थिति सामान्य होने पर भी ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू (Passenger trains start operating) नहीं हो पाया था। परंतु कुछ passenger trains का संचालन किया जा रहा था, तो यात्रियों की संख्या घटाने के उद्देश्य से मेल व एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा था। 

दो और वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी


जानकारी के अनुसार  इस साल अगस्त तक ही दो और वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat trains) का संचालन किया जा सकता है। ये ट्रेने चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (Integral Coach Factory) द्वारा निर्मित की जा रहीं हैं जो अंतिम चरण में है।

नवनिर्मित वंदे भारत ट्रेनों का ट्रायल रन अगस्त के दूसरे सप्ताह में शुरू किया जाएगा। इन ट्रेनों के सफल परीक्षण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन वंदेभारत ट्रेनों के रूट अभी तय नहीं किए गए है। विभिन्न विभागों से NOC मिलने के बाद इनके रूट तय किए जाएंगे।