home page

Gold bhav: जल्दी टूटने वाला है सोने-चांदी की कीमतों का रिकॉर्ड, फटाफट करें खरीदारी

Gold Silver Price: ग्‍लोबल मार्केट (global market) में सोने और चांदी (gold and silver) के भाव में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है , जिसका असर भारतीय वायदा बाजार (Indian futures market) पर भी दिखा. आइये जानते हैं सोने और चांदी (gold and silver) के ताजा रेट. 
 | 
Gold bhav: जल्दी टूटने वाला है सोने-चांदी की कीमतों का रिकॉर्ड, फटाफट करें खरीदारी

 HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  वैश्विक बाजार (global market) से मिले-जुले संकेतों के बीच आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सोने-चांदी  (gold and silver) के रेट में फिर उतार-चढाव दिख रहा है.

हालांकि बीते कल को सोने कके भाव में मामूली बढ़ोतरी दिखी, लेकिन आज फिर सोना सुस्ती में है. इस समय 51,000 से नीचे ट्रेड कर रहा है. ग्‍लोबल मार्केट  (global market) में सोने-चांदी  (gold and silver) की कीमतों पर जारी दबाव का असर भारतीय वायदा बाजार  (Indian futures market) में भी दिख रहा है. 

sone ka bhav : सोने-चांदी के भाव में तगड़ा उछाल, फटाफट चेक करें रेट


यहां देखें क्या है आज सोने-चांदी का भाव(See here what is the price of gold and silver today) 


मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (Multicommodity Exchange) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 10 रुपये चढ़कर 50,574 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जबकि एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 155 रुपये टूटकर 54,560 रुपये पर आ गया. इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,568 रुपये पर खुलकर हुई थी, जबकि चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 54,605 रुपये पर खुलकर हुई थी. 


global market में भी बढ़े भाव(Prices also increased in the global market) 


सोने और चांदी  (gold and silver) के रेट में आज ग्‍लोबल मार्केट(global market) में बड़ी गिरावट दिख रही है. अमेरिकी बाजार (US market) में सोने का हाजिर रेट  1,714.53 डॉलर प्रति औंस है, जो पिछले बंद भाव से 0.24 फीसदी कम है.

sone ka bhav : सोने-चांदी के भाव में तगड़ा उछाल, फटाफट चेक करें रेट

इसी तरह, चांदी का हाजिर मूल्‍य 18.58 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.55 फीसदी कमजोरी पर ट्रेडिंग कर रही है. मार्च की शुरुआत में वैश्विक बाजार (global market)  में सोना 2 हजार और चांदी 27 डॉलर प्रति औंस के आसपास बिक रहे थे.


मिस्ड कॉल से जानिए सोने का भाव(Know the price of gold by missed call) 


अगर आप भी सोने-चांदी (gold and silver) के भाव जानना चाहते हैं तो घर बैठे आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और इसके बाद आपके फोन में मैसेज आ जाएगा. इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.