Indian Railways: अब ट्रेनों में सीट के लिए नहीं होगी मारामारी, रेलवे ने बना दी ये व्यवस्था

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए रेलवे ने एक बड़ी राहत दी है। अब ट्रेन में seat के लिए मारामारी नहीं होगी। क्योंकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई व्यवस्था बनाई है। जानिए इसके संबंध में पूरी डिटेल।
 
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (NWR) की ओर से 3 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है जिससे कि यात्र‍ियों को अतिरिक्त बर्थ उपलब्‍ध हो सकेंगे।
जोनल रेलवे की ओर से यह  सुविधा सिकंदराबाद-हिसार-सिकंदराबाद एक्‍सप्रेस, मदार-उदयपुर सिटी-मदार एक्‍सप्रेस और आगराफोर्ट-अजमेर-आगराफोर्ट express Trains में आरंभ की जा रही है।

ज‍िसमें 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी और 2 साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी होगी। Trains में यात्र‍ियों की बढ़ती भीड़ और  वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए रेलवे ने खास कदम उठाने का न‍िर्णय लिया है।

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से 3 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है जिससे कि यात्र‍ियों को अतिरिक्त बर्थ उपलब्‍ध हो सकेंगे।


Read Also : Railways News : अब रिजर्वेशन के बिना भी ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट! रेलवे ने बनाई ये व्यवस्था


इन ट्रेनों में शुरू हुई सुविधा


जोनल रेलवे की ओर से यह सुव‍िधा सिकंदराबाद-हिसार-सिकंदराबाद express, मदार-उदयपुर सिटी-मदार express और आगराफोर्ट-अजमेर-आगराफोर्ट एक्‍सप्रेस ट्रेनों में आरंभ की जा रही है ज‍िसमें 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी और 2 साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी होगी। Indian Railways: महाराष्‍ट्र, गुजरात का सफर होगा और आसान, रेलवे के इस फैसले से Waiting वालों को ह‍मसफर Train में म‍िलेंगी कन्‍फर्म बर्थ, जानें सबकुछ।

Read Also : Business Idea : अब निवेश नहीं; सिर्फ कमाई करो, यहां से सीखें तरीका और बन जाएं अमीर


 02 जोडी रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है 


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 02 जोडी रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार प्रभावी होगी:-


इन ट्रेनों में होगा खास इंतजाम


1. ट्रेन संख्या 22737/22738, सिकंदराबाद-हिसार-सिकंदराबाद रेलसेवा में सिकंदराबाद से दिनांक 06.09.22 से 28.09.22 तक एवं हिसार से दिनांक 09.09.22 से 02.10.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
2. ट्रेन संख्या 19605/19606, मदार-उदयपुर सिटी-मदार रेलसेवा में मदार से दिनांक 01.09.22 से 10.09.22 तक एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 02.09.22 से 11.09.22 तक 02 साधारण श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
3. ट्रेन संख्या 12195/12196, आगराफोर्ट-अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा में दिनांक 01.09.22 से 31.12.22 तक 01 वातानुकुलित कुर्सीयान व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है

इन Trains की Timing में बदलाव


इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से गांधीधाम-जोधपुर express रेलसेवा के गांधीधाम स्टेशन के प्रस्थान समय में भी आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

ट्रेन संख्या 22484, गांधीधाम-जोधपुर express रेलसेवा दिनांक 28.08.22 से गांधीधामStation से अपने निर्धारित समय 23.05 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 23.15 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं इस रेलसेवा के अन्य स्टेशन पर संचालन समय व ठहराव में क‍िसी प्रकार को कोई बदलाव नहीं क‍िया जा रहा है।