Railways News : अब रिजर्वेशन के बिना भी ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट! रेलवे ने बनाई ये व्यवस्था
HR Breaking News : नई दिल्ली : Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो अब आप कई Train में बिना रिजर्वेशन (Train Travel Without Reservation) के भी यात्रा कर सकते हैं। रेलवे की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है।
बता दें विभाग ने बताया है कि अब आप कई trains में अनारक्षित टिकट (unreserved ticket) के जरिए भी यात्रा कर सकते हैं और इसमें आपको सीट भी मिल सकती है। रेलवे ने बताया है कि यात्री 9 जोड़ी ट्रेनों में बिना Reservation सफर कर सकेंगे. बता दें आप अनारक्षित Ticket के जरिए भी second sleeper में सफर कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Karmchari DA : 18 महीने के DA Arrear की डेट कंफर्म, इस दिन खाते में आएंगे 2 लाख रुपए
इन ट्रेनों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधाएं
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन 9 जोड़ी ट्रेनों में द्वितीय शयनयान डिब्बों में Unreserved श्रेणी की सुविधाएं शुरू की जा रही हैं। रेलवे की इस घोषणा के बाद में अनारक्षित टिकट वाले यात्री भी इसमें सफर कर सकते हैं। पहले इसमें सिर्फ Reservation वाले यात्री ही सफर कर सकते थे, लेकिन अब बिना Reservation वाले यात्री भी इस ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Cancelled Trains List : 164 ट्रेनें रद्द, 18 डायवर्ट! घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
1. ट्रेन नंबर 14703/04, जैलसमेर-लालगढ़-जैसलमेर ट्रेन में दिनांक 14 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
2. ट्रेन नंबर 19735/36, जयपुर-मारवाड़ जंक्शन-जयपुर ट्रेन में दिनांक 18 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
3. ट्रेन नंबर 04701/02, बठिण्डा-लालगढ़-बठिण्डा ट्रेन में दिनांक 01 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
4. ट्रेन नंबर 04753/54, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा ट्रेन में दिनांक 01 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
5. ट्रेन नंबर 04755/56, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा ट्रेन में दिनांक 01 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
6. ट्रेन नंबर 04835/36, हिसार-रेवाड़ी-हिसार ट्रेन में दिनांक 01 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
7. ट्रेन नंबर 14737/38, भिवानी-तिलकब्रिज-भिवानी ट्रेन में दिनांक 01 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
8. ट्रेन नंबर 14823/24, जोधपुर-रेवाड़ी-जोधपुर ट्रेन में दिनांक 16 दिसंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।