Jija Sali Jokes:जीजा ने समझाया 'साली होती है आधी घरवाली'  का मतलब
 

साली आधी घरवाली होती है ऐसा आपने अक्सर सुना होगा लेकिन क्या आपको इस वाक्य का पूरा मतलब पता है। इन दिनो सोशल मीडिया पर जीजा और साली का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें जीजा ने बड़े ही अच्छे अंदाज में साली को आधी घरवाली का मतलब समझाया है।
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, जीजा साली पर बने कई जोक्स आपने पढ़ें होंगे लेकिन आज के जोक्स ( Viral Jokes) थोड़े अतरंगी और फनी हैं। इन चटपटे जोक्स और चुटकुलों ( Majedar Chutkule) को पढ़कर आप हंसते- हंसते बेहाल हो जाएंगे। आइए फिर पढ़ते हैं और साथ में हंसते हैं...


1.
पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था...
बॉम्बे मेल-पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया.
बीवी से बोला- जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना


3.
पत्नी ने पति से पूछा- अच्छा यह बताओ कि आप मुर्ख हो या मैं...?
पति- चाय का घूंट लेते हुए बोला- प्रिये, यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यंत तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो,
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मुर्ख व्यक्ति से विवाह करो.
पत्नी अभी तक सोच में है.

4.

पति- ये सब्जी कैसी बनाई है? न नमक है, न मिर्च और न कोई स्वाद.
काम में तुम्हारा मन नहीं लगता,हर वक्त मोबाइल में लगी रहती हो.
पत्नी घूरते हुए बोली – पहले खुद की आखों के सामने से मोबाइल हटाओ, बहुत देर से देख रही हूं पानी में डुबा डुबा कर रोटी खा रहे हो.


5.
साली- जीजा जी एक सवाल का जवाब दोगे

जीजा जी- हां बिल्कुल बताओ...

साली जीजा से: साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ बताओ?

जीजा : ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती।