Metro मेट्रो में सफर करने से पहले जान लें ये बात, वरना लगेगा 5 हजार का जुर्माना
 

Delhi Metro डीएमआरसी की ओर से मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को कड़ी हिदायत दी गई है। यहीं नही डीएमआरसी (DMRC) की ओर से अब स्टेशनों पर फ्लाइंग स्कवॉड (flying squad) की तैनाती कर दी गई है। नियमों की अनदेखी करने पर मेट्रो (METRO) में सफर करने वाले यात्रियों को 5 हजार तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, COVID Guidelines in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में कोविड दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायतों के साथ, डीएमआरसी ने कहा कि वह कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय अपना रहा है. कोरोना के दिशा-निर्देशों ठीक से पालन हो इसके लिए डीएमआरसी ने फ्लाइंग स्क्वॉड को तैनात किया है, जो किसी भी व्यक्ति की जांच कर सकती है

 

. डीएमआरसी के एक वरिष्ठ  अधिकारी ने कहा कि डीएमआरसी कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय अपना रहा है. उन्होंने कहा कि  लोग कोविड का उपयुक्त पालन करें इसके लिए हमने फ्लाइंग स्क्वॉड को तैनात किया है. डीएमआरसी की ओर से यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि दिल्ली मेट्रो के यात्रियों का एक बड़ा वर्ग ट्रेनों के अंदर और स्टेशन परिसर में कोविड मानदंडों का उल्लंघन कर रहा है.

 

मास्क  पहनने को लेकर CISF के साथ हुई हाथापाई

उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट पर जहां इंटरचेंज करने की सुविधा है, वहां बड़ी संख्या में लोगों को बिना फेस मास्क के देखा गया. सुरक्षा कर्मियों द्वारा तलाशी लेने के बाद कई यात्री बिना मास्क पहने स्टेशन के अंदर चले गये. मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के पास होता है, बिना उनकी अनुमति के कोई भी अंदर या बाहर नहीं जा सकता है.

सीआईएसएफ के कर्मचारियों ने खुद स्वीकार किया है कि कई लोग बिना फेस मास्क के अंदर चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम कई लोगों से मास्क लगाने के लिए भी कहते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही हमारी बात सुनते हैं. कई स्टेशनों पर इसको लेकर सुरक्षाकर्मियों और यात्रियों के बीच में हाथापाई भी हुई है.

Basic Salary Hike कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में होगा 8 हजार रुपए की बढ़ोतरी! फिटमेंट फैक्टर पर बड़ा अपडेट

मास्क न पहनने पर 500 रुपए के जुर्माने का है प्रावधान


गुरुवार दोपहर एक मेट्रो स्टेशन पर 10 से 12 यात्री तलाशी लेने के लिए कतार में खड़े थे और सिर्फ एक या दो ने ही मास्क लगाया हुआ था. अन्य स्टेशनों पर भी ऐसा ही नजारा था. डीएमआरसी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हम लगातार लोगों से हमारा सहयोग करने का अनुरोध कर रहे हैं.

स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली पुलिस  मास्क पहनने का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपए का  जुर्माना लगा सकती है.