Loan Offer : JCB खरीदने के लिए ये बैंक दे रहा बिना गारंटी लोग, इतने लाख रुपए मिलेंगे

अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पैसों की कमी है तो ये बैंक आपकी पूरी मदद करेगा। बता दें कि जेसीबी खरीदने के लिए ये बैंक लाखों रुपए का लोन बिना गारंटी के दे रहा है। जल्दी करें मौका हाथ से छूट न जाए।
 
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : यदि आप जेसीबी (JCB) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब जैसी भी खरीदना काफी सरल हो जाएगा।

कर्नाटक बैंक ने जेसीबी इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। 
बैंक की माने तो समझौते के बाद बैंक जेसीबी खरीदने वालों को कम ब्याज दरों के साथ लोन प्रदान करेगा। इसके तहत जेसीबी इंडिया कर्नाटक बैंक को अपने पसंदीदा फाइनेंसर के रूप में नामित करने वाली है।

ये खबर भी पढ़ें : FPO Yojana : ऐसे मिलेगा किसान भाईयों को 15 लाख रुपए का लाभ, फटाफट चेक करें


मशीन खरीदने के लिए ज्यादा सोचने की भी नहीं जरूरत


बता दें कि जेसीबी एक कंपनी है, जो कि बुलडोजर बनाती है। इसके अलावा भी कई सारे अर्थभूमि मशीन कंपनी की ओर से बनाई जाती है। वहीं इसे खरीदने के लिए अब आपको अधिक सोचने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए अब कर्नाटक बैंक लोन प्रोवाइडर कर रही है। जिसके तहत इसे खरीदने के लिए लोन मिल जाएगी। कर्नाटक बैंक जेसीबी के बुलडोजर सहित कई अन्य मशीन खरीदने के लिए 9 फ़ीसदी ब्याज दर से भी कम पर लोन उपलब्ध करा रहा है।


ये खबर भी पढ़ें : किसान भाई ध्यान दें! कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही तगड़ी छूट


ये कंपनियां बनाती हैं बुल्डोजर


देश में कई कंपनियां बुलडोजर बनाने का काम करती है। इसमें जेसीबी, Tata Hitachi, महिंद्रा, एस्कॉर्ट एसीई जैसी कंपनियां शामिल है। आंकड़ों की माने तो हर महीने औसतन 3500 बुलडोजर देश में बनाई जाती है। देश में बनने वाली कुल बुलडोजर में 70 से 75 फ़ीसदी केबल जेसीबी बुलडोजर बनाती है। वहीं जेसीबी की बुलडोजर की मांग बाजार में काफी अधिक है। आप कहीं भी देखें जेसीबी की बुलडोजर दिखेगी। इतना ही नहीं कई लोग तो बुलडोजर को जेसीबी ही कहने लगे हैं।