Love Triangle : जिस लड़की पर में जान लुटाता हूँ  वो करती है किसी और लड़के से प्यार, कैसे करूं ये सहन

कई बार प्यार में ऐसे मोड़ आ जाते हैं जिनके बार में हम सोच भी नहीं सकते।  जिस लड़की से में दिल और जान से प्यार करता हूँ, जिसके लिए में कुछ भी करने को त्यार हूँ वो किसी और लड़के के साथ रंगरलियां मना रही है।  आइये जानते हैं इनकी कहानी।  

 

HR Breaking News, New Delhi : मैं एक कॉलेज स्टूडेंट हूं। मैं एक लड़की को बेहद पसंद करता हूं। हमारे बीच पिछले 8 साल से दोस्‍ती का रिश्‍ता है। हम दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ रहे हैं। हम दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्‍ती है। हम दोनों एक-दूसरे से हर बात शेयर करते हैं। मैं उसके साथ कई सालों से हूं। यही एक वजह भी है कि मुझे उसकी आदत हो गई है। उसके साथ रहते हुए मैं समझ गया हूं कि वह वही लड़की है, जिसके साथ मैं अपना पूरा जीवन बिताना चाहता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह न केवल बहुत ज्यादा समझदार है बल्कि उसका दिल भी काफी साफ है।
उसके साथ सब चीजें बहुत अच्छी हैं लेकिन मेरी परेशानी यह है कि वह किसी और को डेट कर रही है। हालांकि, उन दोनों का रिश्‍ता इतना मजबूत नहीं है। लेकिन इसके बाद भी वह उससे ब्रेकअप करने के बारे में नहीं सोच रही। मैं उससे बहुत प्यार करता हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे क्‍या करना चाहिए। क्‍या मुझे उसके सामने अपनी भावनाओं को कबूल कर लेना चाहिए या मैं चुप रहूं? 


एक्सपर्ट का जवाब
मुंबई में रिलेशनशिप काउंसलर रचना अवत्रामणि कहती हैं कि दोस्‍ती और प्‍यार दोनों ही बहुत अलग-अलग चीजें हैं। रोमांटिक रिश्‍ते में दोस्‍ती अहम भूमिका निभाती है। लेकिन यह बिल्‍कुल जरूरी नहीं है कि हर दोस्‍ती प्‍यार में बदल जाए। जैसा कि आपने कहा कि आप अपनी करीबी दोस्‍त को पसंद करते हैं। आप एक-दूसरे के साथ सारी प्रॉब्लम शेयर करते हैं। लेकिन समस्‍या यह है कि वह किसी और को डेट कर रही है। ऐसे में आप भ्रमित हैं कि आपको अपनी फीलिंग उउन्हें बतानी चाहिए या नहीं?

ऐसे में मैं यही कहूंगी कि सबसे पहले आप खुद श्योर हो जाएं कि आप एक दोस्‍त के रूप में उनसे प्‍यार करते हैं या एक रोमांटिक पार्टनर के रूप में। ऐसा इसलिए क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपने दोस्‍त से प्‍यार करने लगते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वही आपके लिए परफेक्‍ट हो।


पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने की संभावना कम
आपने यह भी बताया कि वह किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, जोकि बहुत ज्यादा स्‍ट्रांग नहीं है। लेकिन इसके बाद भी वह ब्रेकअप नहीं करना चाहती हैं। ऐसे म मैं यही कहूंगी कि इस रिश्ते में आपको पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने की संभावना बहुत कम है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि वह किसी और को पसंद करती हैं।

हालांकि, आप उन्हें अपने दिल की बात बता सकते हो, लेकिन इसके बाद उनका जो भी जवाब होगा आपको उसके लिए तैयार रहना होगा। अगर वह आपके साथ रिलेशन में आने के लिए रेडी हो जाती हैं, तो बहुत बढ़िया लेकिन अगर वह मना करती हैं, तो उनके लिए मन में फीलिंग्स रखना सही नहीं है। इससे आपकी दोस्ती खराब हो जाएगी।

जल्‍दबाजी में फैसला न करें
आपकी सभी बातों को सुनने के बाद मेरी सलाह यह है कि जल्‍दबाजी में कोई भी फैसला न करें। हर स्थिति के विपक्ष के बारे में सोचें और रिजल्‍ट के लिए तैयार रहें। आपको यह भी सोचना होगा कि वह खुद एक कठिन दौर से गुजर रही है। ऐसे में हो सकता है कि कोई फैसला लेने के लिए वह मानसिक रूप से तैयार न हों। इन सब बातों का असर आपकी दोस्ती पर नहीं पड़ना चाहिए। समझदारी से काम लें और अपनी दोस्त को थोड़ा समय दें।