MEMU Trains: रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी, रेलवे ने रोहतक से दिल्ली के लिए शुरू कीं ये 4 आधुनिक ट्रेनें, जानें डिटेल्स
HR Breaking News, New Delhi: भारतीय रेलवे (Indian Railways) समय-समय यात्रियों के लिए समय-समय सुविधाओं में इजाफा कर रहा है, ताकि उन्हें सुगमता से वे सफर कर सकें। रेलवे की ओर से ट्रेनों में जहां उन्नत तकनीक का प्रयोगा किया जा रहा है, वहीं दैनिक यात्रियों के लिए संचालित ट्रेनों की सुविधाओं को भी बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है.
इसे भी देखें : ट्रेन में सामान गायब होने पर रेलवे देगा मुआवजा, ऐसे करें फॉर्म अप्लाई
इसी कड़ी में नॉर्दन रेलवे (Northern Railways) द्वारा थ्री फेज तकनीक से लैस दो जोड़ी मेमू ट्रेनों (MEMU Trains) की शुरूआत नई दिल्ली-रोहतक-दिल्ली (New Delhi-Rohtak-Delhi section) के बीच की गई है.
उत्तर रेलवे के दिल्ली डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक डिंपी गर्ग के अनुसार नई दिल्ली-रोहतक-दिल्ली सेक्शन में यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों के लाभ के लिए ट्रेन नंबर 04453/ 04454/04456/04457 में थ्री फेज तकनीकी से लैस मेमू ट्रेन की सेवाएं शुरू की हैं. थ्री फेज तकनीक पर चलने वाली उत्तर रेलवे की यह पहली 16 कोच वाली मेमू ट्रेन है. दिल्ली मंडल के EMU कार शेड द्वारा इस 16 कोच के गठन को सफलतापूर्वक पूरा किया गया.
और देखें : अब इतने साल तक के बच्चे का भी लगेगा फुल टिकट, रेलवे ने दिया बड़ा झटका
DRM के मुताबिक ICF चेन्नई में निर्मित यह मेमू रेक आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यात्रियों की सुविधा के लिए आरामदायक फोम सीट, स्टील फ्लोरिंग, ग्रैब हैंडल, हाई स्पीड पंखे, स्लाइडिंग दरवाजे लगाए गए हैं. इस ट्रेन के प्रत्येक कोच में 2 शौचालय (बायो टॉयलेट) हैं. सुरक्षा के लिए सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. लोको पायलटों और गार्डों की सुविधा के लिए उन्नत डिजाइन केबिन प्रदान किया गया है.