NPS pension yogna बड़े चैन से कटेगा बुढापा, सरकारी स्कीम के तहत हर महीने मिलेंगे 2 लाख
NPS pension yogna अगर आप बुढापा बिना आर्थिक तंगी के साथ गुजारना चाहते हैं तो आप सरकारी स्कीम के तहत आसानी से हर माह दो लाख रुपये की पेंशन पा सकते हैं।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। हर कोई चाहता है कि उसका बुढ़ापा बिना टेंशन के गुजरे। अगर आप भी रिटायरमेंट की प्लानिंग (retirement planning) कर रहे हैं या फिर करना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेहतरीन मौका है। आपके बुढ़ापे का ख्याल रखने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हुईं हैं। इन योजनाओं में आप निवेश (Investment) कर सकते है। नेशनल पेंशन सिस्टम यानी (NPS) एक सरकारी पेंशन योजना स्कीम है। इसमें इक्विटी (equity) और डेट इंस्ट्रूमेंट (debt instrument) दोनों शामिल है। रिटायरमेंट के बाद अगर आप ज्यादा हर महीने पेंशन लेना चाहते हैं तो आपको एनपीएस (National Pension System) योजना में इनवेस्ट करना चाहिए। NPS में इनवेस्ट कर आप बुढ़ापे में हर माह दो लाख रुपए तक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं । आईये विस्तार से जानते हैं इस स्कीम के बारे में.....
ये भी जानिये : सरकारी सहायता से घर बैठे करें यह बिजनेस, मिलेगा लाखों रुपये का मुनाफा
इनकम टैक्स (Income Tax) में मिलती है छूट
नेशनल पेंशन सिस्टम योजना सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की तरह ही एक सरकारी योजना (government scheme) है। इसके तहत इनवेस्ट करने वाले को को परिपक्वता (maturity) पर आयकर छूट (income tax exemption) और पूरी पेंशन निकासी राशि मिलती है। कोई भी इनवेस्टर एकमुक्त परिपक्वता राशि का सही इस्तेमाल कर अपनी मासिक पेंशन राशि को और भी ज्यादा कर सकता है।
Business News: मॉनसून में शुरू कर लें ये बिजनेस, हर रोज 5 से 7 हजार की होगी कमाई
रिटायरमेंट वालों के लिए सबसे बेहतर स्कीम
जानकारों का मानना है कि नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) योजना रिटायरमेंट के लिए बेहतर स्कीम है। इस स्कीम में इनवेस्ट को इक्विटी के साथ लोन की भी सुविधा होती है। इसके तहत इक्विटी (equity) में 60 फीसदी और डेट में 40 फीसदी एक्सपोजर (Exposure) मिलता है। 12 फीसदी के लॉन्ग टर्म इक्विटी रिटर्न और 8 फीसदी के लॉन्ग टर्म डेट रिटर्न को मानकर लॉन्ग टर्म में NPS के 10 प्रतिशत के रिटर्न (Return) की उम्मीद कर सकते हैं। ज्यादा पेंशन लेने वालों को एनपीएस में जल्द से जल्दी इनवेस्ट करना चाहिए।
हर महीने करें 5 हजार रुपए निवेश
आप यादि 20 साल से लेकर सेवानिवृति (retirement) तक हर माह 5000 रुपए इनवेस्ट करेंगे तो 1.91 करोड़ से 1.27 करोड़ की एक मुश्त परिपक्वता राशि आपको मिलेगी। इस पद 6 प्रतिशत Return के अनुसार 1.27 करोड़ रुपए पर निवेशकों (investors) को हर महीने 63768 रुपए हर महीने पेंशन ले सकते हैं।
दो लाख रुपए पेंशन पाने के लिए इस तरह करें निवेश
अगर एनपीएस (NPS) में 40 वर्षों तक हर माह 5000 रुपये जमा करने पर 1.91 करोड़ मिलते हैं। इसके बाद एकमुश्त परिपक्वता राशि के निवेश (Investment) पर 2 लाख मासिक पेंशन मिलती है। इसमें SWP से 1.43 लाख और 63768 रुपए मासिक आय वार्षिक रिटर्न (Income Annual Return) के तहत मिलेंगे। NPS में निवेशक के जिंदा रहते तक वार्षिकी से 63768 रुपए मासिक आय मिलेगी ।