गैर मर्द: दोस्त ने फोन करके शख्स को बताया आंखो देखा हॉल, मनाली के होटल में गैर मर्द संग मिली पत्नी

अचानक रात के नौ बजे मेरे पास मेरे दोस्त महेश का फोन आया और उसने कहा कि तुम्हारी पत्नी को मैनें किसी गैर मर्द संग देखा है। मुझे विश्वास नहीं हुआ तो दिल्ली ऑफिस से सीधा मनाली पहुंच गया। जहां जाने पर मेरे दोस्त की बात सच निकली।
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के एक होटल में शुक्रवार सुबह दिल्ली के एक शख्स ने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या करने के बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायरिंग में महिला के भी हाथ में गोली लगी है, लेकिन उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली की दो महिलाएं मनाली के एक होटल में ठहरी हुई थीं। उन्होंने गुरुवार रात अपने दोस्त सनी को कमरे में बुलाया था। बताया जा रहा है कि जिस होटल में यह वारदात हुई है उसे महिला ने लीज पर लिया है। पति दिल्ली में कारोबार करता था।

महिला ने रात में सनी को होटल बुलाया था पुलिस के मुताबिक, दिल्ली की दो महिलाएं, जिनमें से एक शादीशुदा है। दोनों मनाली के एक होटल में ठहरी हुई थीं। महिलाओं ने गुरुवार की रात हरियाणा के रहने वाले सनी को होटल में बुलाया था। बताया जा रहा है कि सनी महिला के साथ एक ही कमरे में था। शुक्रवार की सुबह महिला का पति भी दिल्ली से मनाली पहुंच गया और होटल में पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।

पत्नी को होटल युवक के साथ देख पति ने खोया आपा पत्नी को होटल में युवक के साथ देखकर पति आग बबूला हो गया। बताया जा रहा है कि पति ने पहले युवक सनी को गोली मारी फिर खुद को गोली मारकर जान दे दी। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने मनाली में होटल लीज पर लिया था, जबकि उसका पति दिल्ली में कारोबार करता था। वहीं, सनी हरियाणा का रहने वाला है।

होटल के कमरे में पड़े मिले पति और युवक होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह गोली चलने की आवाज आई तो वे लोग कमरे की दौड़े। मौके पर दो लोगों को गोली लगी थी और दोनों लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरे पड़े थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि अपराध में महिलाओं की कोई भूमिका नहीं थी।