अब Electricity बिल से मिलगा छुटकारा, लागू होने जा रहा नया नियम
HR Breaking News : नई दिल्ली : दूसरे चरण में 20 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित करना अहम माना जा रहा है। 1600 करोड़ रुपये की इस राशि में से केंद्र द्वारा 780 करोड़ की सहायता दी जाएगी जबकि 820 करोड़ राज्य सरकार खर्च करने जा रही है।
बिजली मंत्री ने वीडिया कॉन्फ्रेसिंग में उठाया जा चुका है मुद्दा
शुक्रवार को केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह (Power Minister Ranjit Singh) के अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंस में रणजीत सिंह(Ranjit Singh) ने यह मुद्दा उठा दिया गया है।
इस बैठक में तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा शेष राज्यों के बिजली मंत्री उपस्थित हो गए थे। इस दौरान केंद्रीय बिजली मंत्री ने लाइन लॉस को 30.2 प्रतिशत से कम करने के बाद 17.4 प्रतिशत तक लाने के लिए हरियाणा की सराहना कर दिया गया है।
बिजली चोरी करने के लिए स्मार्ट मीटर में लगाया ऐसा जुगााड़ हो जाओगे दंग
ट्यूबवेल कनेक्शन का मुद्दा भी उठाया जा चुका है
बैठक के दौरान रणजीत सिंह (Ranjit Singh)ने केंद्रीय बिजली मंत्री के सामने हरियाणा के किसानों को लेकर ट्यूबवेल कनेक्शन का मुद्दा भी उठा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते जहां हर क्षेत्र में मंदी छाना शुरु हो गई है, वहीं इस अवधि में भी किसानों ने कृषि उत्पादन को करीब पांच प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में किसानों को प्रोत्साहन मिलना अहम होता है।
बिजली चोरी करने के लिए स्मार्ट मीटर में लगाया ऐसा जुगााड़ हो जाओगे दंग
उन्होंने केंद्रीय मंत्री की बात करें तो अवगत करवा दिया गया है कि प्रदेश में जून में बिजली निगमों द्वारा 4868 किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी होने वाले और 1500 किसानों को मोनो-ब्लॉक कनेक्शन भी दिया जाता है।
रणजीत सिंह ने जानकारी दिया है कि देश में बनने वाली कारों का 50 प्रतिशत उत्पादन अकेले हरियाणा में करना अहम होता है। इसी तरह, 33 प्रतिशत दोपहिया वाहन, 82 प्रतिशत जेसीबी मशीनों और 52 प्रतिशत क्रेनों का निर्माण भी हरियाणा में करना होता है।
उन्होंने जानकारी दिया है कि कुश्ती, बॉक्सिंग और शूटिंग में देश को मिलने वाले कुल पदकों का 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हरियाणा का होने जा रहा है।
बिजली चोरी करने के लिए स्मार्ट मीटर में लगाया ऐसा जुगााड़ हो जाओगे दंग
रणजीत सिंह(Ranjit Singh) ने जानकारी दिया है कि जिस तरह से हरियाणा कई क्षेत्रों में अग्रणी है, उसी तरह बिजली के क्षेत्र में भी नई शुरुआत के लिए प्रदेश को केंद्र से मदद मिलनी अहम हो जाती है।