PM Kisan: किसानों को 12वीं किस्त लेने के लिए करना होगा ये काम, जारी हुए नए निर्देश
HR Breaking News, New Delhi: किसानों के लिए आमदन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का बड़े स्तर पर किसानों को लाभ मिल भी रहा है। इनमें सबसे बड़ी योजना है; पीएम किसान सम्मान निधि योजना(PM Kisan Samman Nidhi Yojana)। इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 3 किस्तों में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। अब इस योजना के लाभ पाने के लिए केंद्र सरकार की ओर नया अपडेट आया है। इसके बगैर लाभार्थी योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। इसके लिए सरकार की ओर से नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठाने वाले लोगों को ई-केवाईसी(e-KYC) पूरा करा लेना जरूरी है। सरकार ने इसकी डेडलाइन 31 जुलाई रखी है। अगर 31 जुलाई तक ई-केवाईसी(e-KYC) का काम पूरा नहीं किया तो ऐसा हो सकता है कि किसानों को अगली किस्त ना मिले। मतलब जिन किसानों ने ईकेवाईसी(e-KYC) नहीं कराई होगी तो 12वीं किस्त नहीं मिलेगी।
इसे भी देखें : किसानों की मौज, मिलेगा 36 हजार का फायदा
जानकारी के अनुसार 12वीं किस्त का पैसा 15 अगस्त के बाद ही अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा. असल में 31 जुलाई तक ईकेवाईसी(eKYC) कराने की आखिरी तारीख दी गई है. इसके बाद ही केंद्र सरकार 12वीं किस्त भेजेगी. सूत्रों के अनुसार 12वीं किस्त का पैसा 1 सितंबर 2022 को किसानो के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- ऑनलाइन के लिए आपको https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें.
- अब ‘New Farmer Registration’ टैब पर क्लिक करें.
- फिर अपना आधार नंबर दर्ज करें.
- फिर कैप्चा कोड भरकर अपने राज्य को चुनें.
- इसके बाद आपको एक फॉर्म दिखेगा, जहां आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी.
- अपने बैंक खाते और खेत से जुड़ी जानकारी दर्ज करें.
- अब सबमिट पर क्लिक कर दें. इसके साथ ही आपका आवेदन दर्ज हो जाएगा.
- दूसरी तरफ, किसान कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन है तो चेक करें अपना स्टेट्स
- सबसे पहले पीएम किसान स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं.
- ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें.
- इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी.
- जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं.
- रजिस्ट्रेशन के बाद भी लिस्ट में नाम अपडेट न होने पर आपके पास गलतियों को सही करने या शिकायत दर्ज कराने का विकल्प होगा.
और देखें : ग्रामीण बैंक किसानों को देंगे लोन, अमित शाह ने कही ये बड़ी बात
ऐसे करा सकते हैं e-KYC
सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. फिर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ के तहत e-KYC टैब पर क्लिक करें. जो पेज खुलेगा, वहां आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. फिर ‘सबमिट ओटीपी’ पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सबमिट करें. वहीं इसके अलावा अगर ऑफलाइन करनी हो तो मोबाइल और आधार कार्ड के साथ कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बॉयोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.