Parenting Tips : बच्चों को सुधारने से पहले माता-पिता करें इन हरकतों में बदलाव
आपको हर दिन बेहतर बनने की जरूरत होती है ताकि आपको देखकर आपका बच्चा भी बेहतर इंसान बने। यहां हम आपको पैरेंटिंग की कुछ ऐसी छोटी-छोटी आदतों या बातों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से पैरेंट्स खुद में सुधार ला सकते हैं और बेहतर बन सकते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं-
HR Breaking News (ब्यूरो)। किसी भी जॉब की तरह पैरेंट्स को भी हर दिन खुद में सुधार लाने और बेहतर बनने की जरूरत होत है। आपकी छोटी-छोटी बातें और आदतें भी बड़ा प्रभाव डाल सकती हैं जिनका बच्चे पर अच्छा या बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए पैरेंट्स को अपनी हर आदत और मूव पर नजर रखनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंं : फ्लैट और घर खरीदते समय भूलकर भी न करें ये गलती, हो जाएगा बड़ा नुकसान
आप जो करते हैं, वही आपका बच्चा भी सीखता है इसलिए आपको हर दिन बेहतर बनने की जरूरत होती है ताकि आपको देखकर आपका बच्चा भी बेहतर इंसान बने। यहां हम आपको पैरेंटिंग की कुछ ऐसी छोटी-छोटी आदतों या बातों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से पैरेंट्स खुद में सुधार ला सकते हैं और बेहतर बन सकते हैं। अगर आप भी बेस्ट पैरेंट्स बनना चाहते हैं तो इन छोटी-छोटी आदतों को अपने अंदर लाएं।
दिन की पहली बात
आपको सुबह सबसे पहले अपने बच्चे से प्यार से बात करनी चाहिए। जब भी आप दिन में सबसे पहली बार अपने बच्चे से इंटरैक्ट करें, तो प्यार से, खुशी से और पॉजिटिविटी के साथ करें। आपकी छोटी-सी मुस्कान भी उसे पॉजिटिविटी दे सकती है।
इस छोटी-सी आदत से आप दोनों का रिश्ता खूबसूरत होगा और बच्चा जब भी सोकर उठेगा, वो सबसे पहले आपके पास आना चाहेगा।
ये भी पढ़ेंं : मां-बाप की ये हरकतें बच्चे को घर में देती हैं असुरक्षित माहौल
सबसे पहले उनकी फीलिंग्स को समझें
अगर आपका बच्चा गुस्सा करता है या दुखी होता है या अपने मन की बात नहीं कह पा रहा है तो आप उससे सबसे पहले इसका कारण पूछें। यह जानने की कोशिश करें कि वो क्यों चुप है या इतना गुस्से में है। बच्चे को उसके कमरे में जाने के लिए ना कहें। इससे आप उसकी भावनाओं को नहीं समझ पाएंगे।
च्वॉइस रखें
हर पैरेंट्स अपने बच्चे को अच्छे संस्कार देना चाहते हैं। आप नहीं चाहेंगे कि आपका बच्चा बिगड़ जाए या दूसरों को परेशान करे।लक्ष्य तो साफ है लेकिन तरीका थोड़ा मुश्किल है। बच्चे को अच्छे संस्कार देने का एक प्रभावशाली तरीका है कि आप उसे समझाएं कि अच्छा या बुरा बनना आपकी खुद की च्वॉइस होती है। इससे आप बेहतर और अच्छे बन सकते हैं।
गुस्सा आने पर क्या करें
बच्चों की शैतानी पर जब भी हमें गुस्सा आता है तो हम चिल्ला पड़ते हैं। गुस्से में आप कुछ गलत बातें भी बोल जाते हैं जो बच्चे के मन को दुखा सकती हैं। गुस्सा आने पर एक कदम पीछे खींच लें, अपने बच्चे से दूर कहीं देखें और कुछ गहरी सांसें लें। इस तरह आप पहले खुद को शांत कर सकते हैं और फिर सिचुएशन को संभाल सकते हैं।
ये भी पढ़ेंं : पत्नी चाहती थी पलंग तोड़ प्यार, पति नहीं कर पाता ये ख्वाइश पूरी
अटेंशन दें
दूसरों में आपकी दिलचस्पी के बार में बॉडी लैंग्वेज से ही पता चल जाता है। जब बच्चा आपसे अपने दिन के बारे में कुछ अच्छा शेयर करते आता है या उसे आपसे कुछ बात करनी होती है तो उसे पूरी अटेंशन दें और उसे इग्नोर ना करें।