Parenting Tips : मां-बाप की ये हरकतें बच्चे को घर में देती हैं असुरक्षित माहौल
HR Breaking News (ब्यूरो)। बच्चों को प्यार करने के अलावा कभी-कभी डांटना भी पड़ता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बच्चों को हमेशा डांटते रहें, इससे बच्चे इन सिक्योर फील करने लग जाते हैं। डांटने के अलावा ऐसी और भी कई चीजें हैं, जो बच्चों को इनसिक्योर और अंदर से कमजोर बना देती है। पेरेंट होने के नाते आपको इन चीजों से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें : इकलौती संतान की परवरिश में भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां
बच्चों को किसी दूसरे के सामने न डांटे
याद रखें कि बच्चों को किसी और के सामने बिल्कुल भी न डांटे। इससे बच्चा इनसिक्योर फील करने लगता है। उसे लगता है कि वह किसी से कम है। धीरे-धीरे उसके आत्मविश्वास में कमी भी आने लग जाती है।
बच्चों का मजाक न उड़ाएं
हर बात को समझने की एक उम्र होती है। ऐसे में जरूरी नहीं कि बच्चे आपका हर मजाक समझ पाएं इसलिए बच्चों से मजाक न करें। खासतौर पर दूसरों बच्चों के सामने बच्चों का मजाक न उड़ाएं।
बच्चों में कमियां न निकालें
कोई भी परफेक्ट नहीं होता है। हम पूरी जिंदगी इवॉल्व होते रहते हैं। फिर बच्चों ने तो अभी सही से खुद को जाना ही नहीं होता है। ऐसे में अगर पड़ोस के बच्चे किसी काम में बहुत अच्छे हैं लेकिन आपके बच्चे नहीं, तो इस कारण से बच्चों को नालायक न मानें।
ये भी पढ़ें : बाल-बच्चों में संस्कार भर देगी मां-बाप की ये 4 आदतें
बच्चों की हेल्प न करना
बच्चों की लड़ाई या फिर खेल-खेल में एक-दूसरे को भला-बुरा बहुत आम बात है। यह बात आपके लिए छोटी हो सकती है लेकिन बच्चों के लिए यह बात बहुत बुरी है इसलिए बच्चों की बातों को सुनकर उनकी हेल्प करने की कोशिश करें, वरना बच्चे को लगेगा कि वे हेल्पलेस है और कोई उसकी मदद नहीं कर सकता।