Parenting Tips- बच्चों को सुधारने में काम आएंगी ये बाते, माता-पिता को जल्द मिलेगा नतीजा
 

बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए माता-पिता को काफी मेहनत करनी पड़ती है। तब कहीं जाके वे अच्छी परवरिश करने में सफल हो पाते हैं। बचपन में बच्चे अक्सर कुछ गलत आदतों का शिकार हो जाते हैं. झूठ बोलना, गुस्सा करना और गलत शब्दों का इस्तेमाल करना कुछ बच्चों की आदतों में शुमार हो जाता है. आप बच्चों के साथ प्यार से पेश आकर बचपन से ही बच्चों को अनुशासन में रहने का अच्छा प्रशिक्षण दे सकते हैं.
 
 

HR Breaking News, DIgital Desk- आमतौर पर बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए माता-पिता को काफी कोशिशें करनी पड़ती हैं. जाहिर है बच्चे किसी से भी बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते हैं और अच्छे-बुरे का फर्क किए बिना लोगों की बुरी आदतों को भी फॉलो करने लगते हैं. ऐसे में बच्चों को डिसिप्लिन यानी अनुशासन में लाना पैरेंट्स के लिए काफी मुश्किल टास्क बन जाता है.

अगर आप चाहें तो बच्चों के बिहेवियर में आए चेंज को नोटिस करके उन्हें आसानी से अनुशासन सिखा सकते हैं. बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें सही सीख देना बेहद जरूरी होता है. कभी-कभी बच्चे कुछ बुरी आदतों का भी शिकार हो जाते हैं. इसके चलते बच्चों के व्यवहार में कई बदलाव आने लगते हैं. ऐसे में बच्चों के बिहेवियर में कुछ गलत चेंज नोटिस करके आप उन्हें अनुशासन में ला सकते हैं. इसके कुछ टिप्स जान लीजिए.

हर चीज की जिद को ऐसे करें हैंडल-


कई बार बच्चों की डिमांड पूरी ना होने के बाद बच्चे जिद करना शुरू कर देते हैं और जोर-जोर से रोने लगते हैं. ऐसे में बच्चों को डायरेक्ट किसी चीज के लिए मना करने से बचें. बच्चों को उस चीज के नुकसानों से अवगत कराएं और उन्हें प्यार से समझाने की कोशिश करें.


गुस्सा करने पर प्यार से समझाएं-


अगर आपका बच्चा छोटी-छोटी बात पर गुस्सा करने लगे, तो बच्चे को अनुशासन सिखाना जरूरी हो जाता है. ऐसे में बच्चों के चिड़चिड़े स्वभाव पर उन्हें डांटने से बचें. साथ ही बच्चों की अच्छी आदतों की सराहना करना ना भूलें. उन्हें प्यार से समझाएं.

बुरे बर्ताव के बारे में समझाएं-


कुछ बच्चे मुंहफट स्वभाव के होते हैं. जिसके कारण बच्चे बड़े या छोटों के सामने कुछ भी बोलने से नहीं चूकते हैं. वहीं बच्चों की बातें अक्सर लोगों को हर्ट भी कर सकती है. इसलिए बच्चों को उनके इस बुरे बर्ताव के नुकसान बताएं. ऐसा ना करने की सलाह दें.

ज्यादा डांट लगाना ठीक नहीं-


कई बार बच्चों के साथ ज्यादा सख्ती करने और उन्हें बात-बात पर डांटने से बच्चे जिद्दी बन जाते हैं. इसलिए बच्चों को बुरा बर्ताव करने पर प्यार से समझाएं और उन्हें बताएं कि उनकी आदतें किसी को तकलीफ भी पहुंचा सकती हैं.


अपनी गलती मानना सिखाएं-


कई बार बच्चे गलती करने पर पैरेंट्स की डांट के डर से किसी और को दोषी ठहरा देते हैं. ऐसे में बच्चों को झूठ ना बोलने की शिक्षा दें और अपनी हर छोटी-बड़ी गलती को एक्सेप्ट करना सिखाएं.