home page

Parenting Tips- स्कूल जानें से कतराए बच्चा, तो जानिए ये टिप्स

माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल तो भेज देते हैं, लेकिन फिर निश्चिंत हो जाते हैं. इस दौरान उनके बच्चों को जिन चीजों का सामना करना पड़ता  हैं, वे अक्सर उन बातों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. आइए जानते है पेरेंट्स की उन्हीं बातों के बारे में।
 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- क्या करें जब बच्चा स्कूल न जाएं? इंडिया के कई पेरेंट्स के मन में ये सवाल कभी न कभी रहता है, कई इस सवाल का जवाब ढूंढ लेते हैं. वहीं कई के मन में अब भी यह है. पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल बस तो छोड़ देते हैं, लेकिन फिर निश्चिंत हो जाते हैं. इस दौरान उनके बच्चे जिन चीजों का सामना करते हैं, पेरेंट्स अक्सर इस बात की खबर लेना भूल जाते हैं. 

ऐसे में हम आपको बता रहे हैं, इस तरह की चीजों को किस तरह फेस किया जाए. नीचे दिए गए पॉइंट्स में से किसी भी तरह के व्यवहार को अगर आप अपने बच्चे में देखें तो सबसे पहले उनसे बात करना शुरू करें और पता लगाएं उन्हें कौन सी चीज तंग कर रही है. 


इन बातों का रखें ध्यान-


1. दोस्तों के साथ बातें करने में परेशानी और ये सोचना कि वे अपने दोस्तों में फिट नहीं होते. 
2. टीचर्स की बातें नहीं समझ पाना, दूसरों की तरह परफॉर्म नहीं कर पाने का प्रेशर.


3. ध्यान लगाने में परेशानी, एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने का प्रेशर लेना
4. स्कूल में तंग किया जाना. किसी दोस्त को तंग होते देख कर परेशान होना.


ये भी हो सकती हैं वजह-


सुबह जल्दी न उठना, तैयार न होना, बीमार महसूस करना, पेट दर्द, सिर दर्द, होम वर्क न करना, कम नंबर आना, स्कूल न जाने की जिद करना. छोटे-छोटे कामों के लिए परेशान होने पर भी बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगते हैं.

इन्हें नजरअंदाज न करें, इन्हें पहचान कर अपने बच्चों से बात करना शुरू कर दें, उनकी परेशानी सुनें और बगैर जज किए उन्हें बात कम्प्लीट होने दें. उनके टीचर्स से बात कर के भी सॉल्यूशन निकाला जाता है.