Petrol Price Today : कोलकाता में पेट्रोल हुआ 106 रूपए लीटर,  दिवाली वाले दिन भी नहीं मिली राहत 

दिवाली वाले दिन भी देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है और कुछ हिस्सों में 95 से ऊपर मिल रहा है।  पेट्रोल महंगा होने की वजह से आम जनता को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।  आइये जानते हैं आपके शहर में क्या है दाम पेट्रोल के। 
 

HR Breaking News, New Delhi : तेल कंपनियों ने दिवाली के दिन 24 अक्टूबर की सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। देश में सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश भर में 22 मई से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है।


वहीं कोलकाता मं पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) सहित सार्वजनिक क्षेत्र की OMCs अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों और विदेशी विनिमय दरों के हिसाब से हर दिन सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतों में संशोधन करती हैं। वैट या माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय टैक्स के कारण खुदरा पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग होती हैं।

बता दें कि भारत की सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों को नवंबर 2021 और अगस्त 2022 के बीच खुदरा कीमतों में पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर अनुमानित $ 6.5 बिलियन से $ 7 बिलियन का नुकसान हुआ है। इस साल उनकी कमाई और भी कमजोर हो सकती है। अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है।