Railway Update : ट्रेन पैसेंजर्स के लिए बड़ी राहत, इन 18 ट्रेनों मे अब आराम से मिल जाएगी सीट

अगर आप भी अकसर ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है। यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने 18 गाडियों में 1300 से अधिक बर्थ की अतिरिक्त सुविधा बढ़ा दी है। छठ पूजा पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये कदम उठाया है।

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने त्योहारों में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18 गाडियों में 1300 से अधिक बर्थ की अतिरिक्त सुविधा बढ़ा दी है। जिसमें एसी थ्री एवं स्लीपर कोच अस्थायी रूप से लगाने की व्यवस्था की गई है। 

रेलवे नेदुर्ग-निज़ामुद्दीन अप एंड डाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक एसी-3 दुर्ग से 4 से 28 अक्टूबर तक व निज़ामुद्दीन से 5 से 29 अक्टूबर तक, दुर्ग-नौतनवा अप एंड डाउन में एक स्लीपर दुर्ग से 5 से 28 अक्टूबर व नौतनवा से 7 से 30 अक्टूबर तक, दुर्ग-कानपुर अप एंड डाउन एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से 2 से 30 अक्टूबर व कानपुर से 3 से 31 अक्टूबर तक, दुर्ग-नौतनवा अप एंड डाउन एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से 6 से 27 व नौतनवा से 8 से 29 अक्टूबर तक, दुर्ग-अजमेर के अप एंड डाउन में एक स्लीपर दुर्ग से 3 से 31 व अजमेर से 4 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से 2 से 30 व अजमेर से 3 से 31 अक्टूबर तक, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में एक स्लीपर दुर्ग से 1 से 31 व भोपाल से 2 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक, अम्बिकापुर-शहडोल में एक स्लीपर अम्बिकापुर से 2 से 1 नवम्बर व शहडोल से 2 से 1 नवम्बर तक, बिलासपुर- इंदौर में एक स्लीपर बिलासपुर से 1 से 31 व इंदौर से 2 से 1 नवम्बर तक, बिलासपुर-भोपाल में एक स्लीपर बिलासपुर से 1 से 31 व भोपाल से 3 से 2 नवम्बर तक,बिलासपुर-रीवा में एक एसी-3 बिलासपुर से 1 से 31 व रीवा से 2 से 1 नवम्बर तक बढाई गई है। 


उल्लेखनीय है कि दीपावली के साथ ही छठ पर्व को लेकर ट्रेनो में दबाव बढ़ा है। यात्री लगातार आवागमन कर रहे हैं। दीपावली में जो घर आए थे वह वापस लौट रहे हैं। वहीं छठ पर्व को लेकर भी लोग अपने-अपने घर जा रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों में यातायात का दबाव बढ़ा हुआ है। जिसे देखते हुए रेलवे विभाग ने ट्रेनों में बर्थ बढ़ाने का निर्णय लिया है।