Relationship Tips: कहीं आपके पति तो नहीं दे रहे है आपको धोखा, इन इशारों से खुल जाएगा राज
 

रिश्ता कोई भी उसमें मर्यादा बेहद जरूरी है ऐसे में कुछ लोग शादी जैसे पवित्र रिश्ते में भी मर्यादा को लांघ देते है। ऐसे में अगर आपका पति भी आपको धोखा दे रहा है तो आप ये कुछ टिप्स अपनाकर पता कर सकते है जिससे आपके सामने सारे राज खुल जाएंगे।
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, ऐसा अक्सर कहा जाता है कि साली आधी घरवाली होती है, जो न केवल अपनी बहन के घर को एडजस्ट कराने में मदद करती है बल्कि जीजा के साथ भी उसकी खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है। वहीं पति भी अपनी पत्नी की बहन में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी दिखाते हैं। लेकिन यह बात भी बिल्कुल सही है कि पतियों की ऐसी आदत पत्नियों को बिल्कुल पसंद नहीं आता है। हर रिश्ते की अपनी एक मर्यादा होती है। मजाक-मस्ती हमेशा अपनी जगह ही अच्छी लगती है। लेकिन कई बार कुछ लोग इस मर्यादा को तोड़ देते हैं, जिसकी वजह से न केवल पति-पत्नी का रिश्ता बिगड़ जाता है बल्कि जीजा-साली का रिलेशन भी पहले जैसा नहीं रहता है। 


डबल मीनिंग जोक्स
किसी ने ठीक कहा है कि मौज-मस्ती और मजाक एक लिमिट तक अच्छा लगता है। हल्के-फुल्के जोक्स जहां रिश्ते को हेल्दी बनाने का काम करते हैं, तो वहीं डबल मीनिंग जोक्स एक अच्छे-खासे रिलेशन को बर्बाद कर सकते हैं। हालांकि, एक या दो बार ऐसा हंसी-मजाक करना ठीक है। लेकिन अगर आपके पति आपकी बहन के सामने हमेशा ही ऐसे जोक्स सुनाते हैं, तो वह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है आपके पति आपकी बहन में गहरी दिलचस्पी रख रहे हों। लव मैरिज के बावजूद होती है पार्टनर से अनबन, अपनाएं ये आसान तरीके

रिलेशनशिप को जज करना
अगर आपके पति जानते हैं कि जिस लड़के से आपकी बहन मेलजोल बढ़ा रही है, वह लड़का उसके लिए सही नहीं है, तो उनका उसके रिलेशनशिप को जज करना उनका एकदम सही है। लेकिन वहीं आपके पति बेवजह ही आपकी बहन के रिलेशन को जज कर रहे हैं या उसके बॉयफ्रेंड में गलतियां निकाल रहे हैं, तो उनका ऐसा व्यवहार सही नहीं है।

अगर वह आपकी बहन को ऐसे अजीब तर्क देते हैं, जिनका कोई मतलब ही नहीं है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। हो सकता है कि आपके पति आपकी बहन में आप से ज्यादा इंटरेस्टेड हैं।

जरूरत से ज्यादा वाहवाही
क्या आपने कभी यह नोटिस किया है कि आपके पति आपकी छोटी बहन की बहुत तारीफ करते हैं। यह तारीफ कभी-कभार जरूरत से ज्यादा ही हो जाती है। ऐसा भी होता है कि वह आपकी तारीफ न करके आपकी बहन की परिवार वालों के सामने बेवजह ही तारीफ किए जा रहे हैं, तो अब आपको समझ लेना चाहिए कि आपके पति का नजरिया बदल रहा है। आपके पति खुलकर आपकी बहन के साथ फ्लर्ट नहीं कर सकते हैं। ऐसे में वह बात-बात पर उसके करीब बढ़ने की कोशिश करेंगे।

इंप्रेस करने की कोशिश
आपके पति के इमोशन पर सबसे ज्यादा अधिकार आपका होना चाहिए। लेकिन कई बार यह देखा गया है कि आपके पति आपसे ज्यादा आपकी छोटी बहन का ध्यान रखते हैं। वह आपका नहीं बल्कि आपकी सिस्टर का दिल जीतने की ज्यादा कोशिश करते हैं। वह बेवजह ही न केवल आपकी बहन को सलाह देते रहते हैं बल्कि उसकी तारीफ करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसे में आपको पूरी तरह संभलना होगा। आपको न केवल अपना शादीशुदा रिश्ता बचाना है बल्कि अपनी बहन का भी ध्यान रखना होगा।