Sona Ka Bhav: सोना-चांदी के रेटों में आया जबरदस्त उछाल, जानें 10 ग्राम गोेल्ड का नया रेट

Gold-Silver Rates: अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल के बीच सोना-चांदी के दामों में प्रभाव देखने को मिल रहा है। सोने और चांदी के दामों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। जानें नए रेट्स 
 
                

HR Breaking News,New Delhi: अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव का सर्राफा बाजार पर पड़ रहा है। इसी कारण सोना-चांदी में तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को सोने की कीमतों में प्रति 10  ग्राम 270 रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. येलो मेटल 24 कैरेट वाला प्रति 10  ग्राम 51,820 रुपये पर पहुंच गया है. चांदी की कीमत 400 बढ़ कर 55,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

इसे भी देखें : Jan Dhan Account: जनधन खाताधारकों को मिलेंगे हर माह 3000 रूपये, जल्दी से करें यह काम

22 कैरेट का दस ग्राम गोल्ड 250 रुपये तेजी के साथ 47,500 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर नजर आ रहा है. मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड 51,820 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट का भाव 47,500 प्रति ग्राम चल रहा है.

सोने में तेजी का रूख


एमसीएक्स पर आज सोने का रेट 1755 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. पिछले दो – तीन दिन से सोने के भाव में तेजी का रूख देखने को मिल रहा है. दो दिन पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1,749 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी 19.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी. अब ये रेट 1755 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चल रही है.

और देखें : जल्द घर बनाना कर दें शुरू, औंधे मुंह गिरे सरिया-सीमेंट के दाम, जानें लेटेस्ट रेट

कल भी रही थी तेजी


कल गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने –चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. कल दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 402 रुपये बढ़कर 52,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. इससे पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को गोल्ड 51,895 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा, ‘‘अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों और डॉलर में गिरावट से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.’’