FD पर ये सरकारी बैंक दे रहे है सबसे ज्यादा ब्याज, टैक्स की बचत के साथ हो रही जबरदस्त कमाई 
 

अगर आप निवेश करते हैं तो आप इन सरकारी बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट करके डबल फायदा ले सकते हैं. देश में सरकारी बैंकों में चलाई जाने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट अस्कीम में पहले से अधिक रिटर्न मिल रहा है. जिसके चलते टैक्स की बचत और जबरदस्त कमाई है। 
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- अगर आप निवेश करते हैं तो आप इन सरकारी बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट करके डबल फायदा ले सकते हैं. देश में सरकारी बैंकों में चलाई जाने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में पहले से अधिक रिटर्न मिल रहा है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद एफडी रेट में भी वृद्धि जारी है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने कुछ दिनों पहले एफडी रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया था.

22 अक्टूबर से लागू एसबीआई नई दरों में ग्राहकों को एफडी पर 80 बेसिस पॉइंट अधिक ब्याज मिल रहा है. इस तरह स्टेट बैंक आम पब्लिक को 2 से 3 साल की एफडी पर 6.25 परसेंट और सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को 5 से 10 साल की एफडी पर अधिकतम 6.90 परसेंट ब्याज दे रहा है. इसके साथ ही 1.5 लाख रुपए तक के निवेश में टैक्स में भी छूट दे रहा है. जिससे आपको डबल फायदा हो सकता है.

सरकारी बैंक में एफडी आज भी देश में सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प माना जाता है. इसकी वजह यह है कि इसमें फिक्स्ड रिटर्न के साथ जोखिम नहीं है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अक्टूबर में एफडी पर 80 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की. इसी तरह बैंक ऑफ बडौदा (BOB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक (Canara Bank) ने आकर्षक ब्याज दरों के साथ स्पेशल एफडी स्कीम्स (Special FD Scheme) शुरू की हैं. इसके साथ ही निवेश करने पर डेढ़ लाख रुपए पर टैक्स की छूट भी दे रहा है. जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है.

निवेशक इन सरकारी बैंकों में एफडी करके करके 7 से 7.25 फीसदी तक ब्याज ले सकते हैं. सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी स्कीम पर 7.5 से 7.75 फीसदी तक ब्याज ले सकते हैं. एफडी पर ब्याज दरों (FD Interest Rate) में अक्सर बदलाव होता रहता है, इसलिए बेहतर होगा कि आप विभिन्न बैंकों की ब्याज दरों की तुलना कर लें. इसके बाद निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाएं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र दे रहा इतना ब्याज-


बता दें कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने 2 करोड़ से कम की खुदरा एफडी पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन कर नई दरें लागू कर दी हैं. ब्याज दरों में संशोधन के बाद 7 दिनों से 5 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 2.75% से 5.75% तक है. इसके अतिरिक्त बैंक ऑफ महाराष्ट्र अब ‘महा धनवर्षा जमा योजना’ में 400 दिन पर अधिकतम 6.30% ब्याज दर दे रहा है. बैंक 7 दिनों से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.75% की ब्याज दे रहा है.

फिर बढ़ सकता है ब्याज-


बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का पूरा फायदा अब तक ग्राहकों को नहीं दिया है. जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में एफडी पर ब्याज दरों में और इजाफा हो सकता है. महंगाई अब भी उच्च स्तर पर बनी हुई है. इसे रोकने के लिए दुनियाभर के सेंट्रल बैंक्स ब्याज दरों में और बढ़ोतरी कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो एफडी की ब्याज दरों में इजाफा हो सकता है. अमेरिका और इंग्लैंड के सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर चुके हैं. आने वाले दिनों में कई और देशों के बैंक भी ऐसा कर सकते हैं.