इस बैंक ने किया बड़ा ऐलान, खाता धारकों को मिलेगा बड़ा लाभ

Federal Bank increased Interest Rate: भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले कुछ दिनों में दो बार रेपो रेट(repo rate) बढ़ाने का फैसला किया है। तब से बैंकों ने भी लोन पर ब्याज दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।  हाल ही में एक निजी बैंक ने अपने ग्राहकों को भारी लाभ देने का फैसला किया है। जानिए विस्तृत रिपोर्ट...
 

HR Breaking News, New Delhi: भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले कुछ दिनों में दो बार रेपो रेट (Repo rate)  बढ़ाने का फैसला किया है। तब से बैंक ऋण पर ब्याज दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसने आपके होम लोन, कार लोन आदि प्राप्त करने के सपने को महंगा कर दिया है। वहीं बैंक FD स्कीम और सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने पर ग्राहकों को ज्यादा रिटर्न मिलेगा. हाल ही में निजी क्षेत्र के बड़े बैंक फेडरल बैंक(Federal bank) ने अपने ग्राहकों को भारी लाभ देने का फैसला किया है। अब आपको बैंक सेविंग अकाउंट (savings account) पर ज्यादा ब्याज दर(Rate of interest) मिलेगी।

 

यह भी देखें : एसबीआई ग्राहकों की बल्ले बल्ले, बैंक ने दिया ये शानदार तोहफा

 


बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 5 करोड़ से कम पर आपको 2.75 फीसदी ब्याज दर मिलेगी. वहीं, 5 से अधिक की राशि में 5 करोड़ तक 2.75 प्रतिशत और 5 से अधिक की राशि पर 4 प्रतिशत तक की राशि वापस की जाएगी. यह नई ब्याज दर 9 जून, 2022 से लागू की गई है।

हाल ही में, देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक(Kotak Mahindra Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए बचत खातों पर उच्च ब्याज दरों की घोषणा की है। 50 लाख रुपये से ऊपर की FD योजनाओं पर ब्याज दर 3.5 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी कर दी गई है. यह नई ब्याज दर आज से लागू हो गई है। 50 लाख से कम राशि पर आपको केवल 3.5 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी।

और पढ़िए : RBI ने बैंकों को दिया बड़ा निर्देश, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर

देश में बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए आरबीआई(RBI) ने बड़ा कदम उठाते हुए 8 जून 2022 को 36 दिनों में दो बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की घोषणा की है। आरबीआई ने रेपो रेट 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया है। नतीजतन, 4 मई को, आरबीआई ने रेपो दर में 40 आधार अंकों की वृद्धि की थी।