LIC की ये स्कीम है फायदेमंद, जीवन भर मिलेगा 50 हजार रुपये का फायदा

आज हम आपको अपनी इस खबर में एलआईसी की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है। जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। जिसके चलते भविष्य में आपको जीवन भर 50 हजार रुपये का फायदा होगा। 

 

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अगस्त 2022 में एलआईसी सरल पेंशन योजना पेश की थी। यह एक नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग अपफ्रंट सिंगल प्रीमियम (जिसका प्रीमियम केवल एक बार दिया जाता हो) स्कीम है। इस विशेष एन्युटी सिस्टम में योजना की शुरुआत के साथ लगभग 5 फीसदी की एन्युटी रेट अश्योर्ड होती है। एलआईसी की इस योजना के अनुसार, वार्षिकीकर्ता (सब्सक्राइबर) के पास मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक रूप से भुगतान प्राप्त करने का विकल्प होता है, जब तक वे जीवित रहते हैं।

कौन ले सकता है ये स्कीम-


 एलआईसी सरल पेंशन योजना की डिटेल पर नजर डालें तो 40 से 80 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति इस वार्षिकी (एन्युटी) पेंशन योजना का सब्सक्रिप्शन लेने या खरीदने के लिए पात्र है।

यहां देखें पेंशन कैलकुलेटर-


 एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर सरल पेंशन योजना की जो डिटेल उपलब्ध है, उसके अनुसार, पॉलिसीधारक इस योजना के तहत न्यूनतम 1,000 रु की मासिक पेंशन ले सकता है, जो सालाना 12,000 रु की पेंशन बनेगाी। कोई भी ये विकल्प चुन सकता है। इस न्यूनतम पेंशन के लिए, आपको 2.50 लाख रु का एकमुश्त सिंगल प्रीमियम भुगतान करना होगा।

कितने पर मिलेगी 50 हजार रु की पेंशन-


 एक निवेशक को अगर 50,250 रु की वार्षिक पेंशन चाहिए तो उसे 10 लाख रु का सिंगल प्रीमियम अदा करना होगा। इतने निवेश पर जीवन भर सालाना 50250 रु की पेंशन मिलती रहेगी। इसी तरह, यदि कोई निवेशक इस योजना के तहत 1 लाख रु की वार्षिक पेंशन चाहता है, तो उसे 20 लाख रु का एकमुश्त एकल प्रीमियम भुगतान करना होगा।

और भी हैं फायदे-


 लोन बेनेफिट : एलआईसी की यह योजना शुरुआती छह महीने बीत जाने के बाद लोन सुविधा प्रदान करती है। यानी आप लोन ले सकते हैं। आजीवन पेंशन बेनेफिट : एलआईसी सरल पेंशन योजना एक फुल लाइफ पॉलिसी है, पॉलिसीधारक पॉलिसी शुरू होने के बाद अपने शेष जीवन के लिए वार्षिक या मासिक पेंशन का हकदार होता है। नॉमिनी के लिए डेथ बेनिफिट : एलआईसी सरल पेंशन प्लान में सब्सक्राइबर की मृत्यु के बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम वापस कर दिया जाएगा

इन बातों पर भी डालें नजर-


 कोई मैच्योरिटी लाभ नहीं : एलआईसी सरल पेंशन योजना में, कोई मैच्योरिटी लाभ नहीं है, क्योंकि पॉलिसीधारक के जीवित रहने तक पेंशन उपलब्ध कराई जाती है। एग्जिट प्लान : छह महीने स्कीम चलाने के बाद, आप एलआईसी सरल पेंशन प्लान को छोड़ सकते हैं।

ब्याज दर : वार्षिकी योजना के तहत लगभग 5 फीसदी का गारंटीड एन्युअल रिटर्न प्रदान किया जाता है।

एलआईसी का रिजल्ट-


 कल कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे। भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए 15,952 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,433 करोड़ रुपये से कई गुना अधिक रहा। जून तिमाही में, कंपनी ने केवल 682.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। प्रथम वर्ष का प्रीमियम, एक साल पहले के 8198.30 करोड़ रुपये की तुलना में तिमाही के लिए 9,124.7 करोड़ रुपये रहा।