विधायक कुलदीप बिश्नोई के परिवार को खतरा, बदमाशों ने अमावस्या मेले तक दिया समय
 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे कांग्रेसी नेता एवं आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi)  को मंगलवार सुबह वाट्सएप मैसेज भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। विधायक (Kuldeep Bishnoi)  ने पुलिस में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है।
 

कांग्रेसी नेता एवं आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi)   को मंगलवार सुबह वाट्सएप मैसेज भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इतना नही पांच दिन के अंदर पैसे ना देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। धमकी मिलने के बाद कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi)  ने आदमपुर थाने में शिकायत दी है।

 

शिकायत में विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi)   ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे उनके वाट्सएप नंबर पर एक विदेशी नंबर से मैसेज भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। इसके तीन घंटे बाद करीब साढ़े 10 बजे उनके निजी सचिव के नंबर पर उसी नंबर से वाट्सएप मैसेज आया,

जिसमें लिखा था कि ये मैसेज कुलदीप को किया है उन्हें सूचित करे की मैसेज देखें। बदमाश ने कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi)   को वाट्सएप पर रंगदारी मांगने का एक पत्र भेजा है।

ये भी पढ़ें.......

Haryana weather Update : हरियाणा सहित इन राज्यों में फिर करवट लेगा मौसम, आने वाले दिनों में रहें सावधान


बदमाशों ने यह लिखा है पत्र में

पत्र में लिखा है कि चौ. कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi)   दुर्भाग्य से हम अपराधी बने लेकिन सौभाग्य से हम अपराधियों की मजबूत टीम बनी। हमारी टीम अपनी वित्तीय आवश्यकता अरबपति लोगों से पूर्ण करती है। इसी कड़ी में इस बार आपका नंबर आया है।

अगर आपको अपनी व अपनों की जान प्यारी है तो हमारी मांग पूर्ण करें। (हमारी मांग दो करोड़ की है) यह रकम आपकी कुल संपत्ति के एक प्रतिशत से भी कम है। अगर हमारी मांग बड़ी लगे तो एक बार सोच लेना की अपने परिवार को किसी सदस्य या आप खुद की कीमत ज्यादा है या दो करोड़। आने वाली अमावस्या (मुकाम मेला) से हम भी आपके और आपके परिवार की सेवा में लग जाएंगे।

ये भी पढ़ें.......

अब हरियाणा में वीडियो कान्फ्रेसिंग से होगी कैदियों की पेशी, जेल मंत्री ने उठाया बड़ा कदम


दो-दो हजार के मांगे हैं नोट

आरोपितों ने कुलदीप बिश्नोई  (Kuldeep Bishnoi)   से रंगदारी की रकम दो-दो हजार के नोट में देने को कहा है। इतना ही नहीं बदमाशों ने विकल्प भी दिया है कि अगर नोट उपलब्ध नहीं हो सके तो शुद्ध सोना भी चलेगा, मगर 50 लाख की नगदी जरूर होनी चाहिए। आरोपितों ने सारी रकम पांच दिन में मांगी है और चार दिन बाद दोबारा संपर्क करने की बात कही है।