Tour Package 2023: नए साल पर अपने पार्टनर को करवाएं गोवा की सैर, बेहद सस्ता है IRCTC का ये पैकेज
 

नया साल आने में अब थोड़े ही दिन रह गए है ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर संग गोवा घूमने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए है। IRCTC की ओर से आपको EMI पर बेहद सस्ता टूर पैकेज दिया जा रहा है। जिसमें आपको कम पैसों में टूर का मजा मिलेगा।
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, जैसे-जैसे नया साल पास आ रहा है। वैसे वैसे लोग इस प्लानिंग में लगे हुए कि इस बार 31 दिसंबर कहां मनाया। लेकिन जब नए साल के सेलिब्रेशन की बात आती है तो लोगों की पहली पसंद गोवा ही होती है। दिसंबर में गोवा का माहौल एकदम मजेदार होता है। लेकिन नए साल के दौरान गोवा में रहना खाना बहुत महंगा पड़ जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि ऐसे पैकेज के बारे में जिसमें आप EMI के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं...

IRCTC का धमाकेदार पैकेज
अगर आप न्यू ईयर पर बजट फैमिली टूर पैकेज की तलाश कर रहे हैं, तो बता दें कि आईआरसीटीसी टूरिस्ट के लिए खास मौका लेकर आया है। जिसमें वह कई तरह के पैकेज दे रहा है। इसमें फ्लाइट टिकट से लेकर साइट सीन, होटल स्टे, खाना पीना सब कुछ इंक्लूड है। लेकिन सबसे खास बात यह है कि आप इस टूर पैकेज के लिए इंस्टॉलमेंट यानी कि ईएमआई पर भी पेमेंट कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी का अफॉर्डेबल पैकेज
आईआरसीटीसी के गोवा पैकेज की बात करें तो इसमें आपको लखनऊ-गोवा-लखनऊ की फ्लाइट टिकट मिलेगी। इसके साथ ही गोवा में 3 नाइट 4 डे का स्टे, नाश्ता और रात का खाना, 30 सीटर एसी गाड़ी में ट्रैवलिंग और ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा। इसमें यात्रियों को एसी वाहन के जरिए साउथ गोवा में बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज घुमाया जाएगा। वहीं, नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, सिन्कवेरिम बीच और स्नो पार्क शामिल है। एक पैकेज का समय 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

टूर पैकेज की कीमत 


आईआरसीटीसी के टूर पैकेज की बात की जाए तो 3 रात 4 दिन का यह टूर पैकेज तीन कैटेगरी में है। अगर आप अकेले ट्रेवल कर रहे हैं तो इसके लिए ₹34380 देना होगा और 2 लोगों के साथ ट्रैवल करने के दौरान ₹28510 और अगर 3 लोग इस पैकेज को लें रहे तो 28 हजार 40 रुपए पर पर्सन देने होंगे। लेकिन इस ट्रिप की सबसे खास बात यह है कि आप इसकी पेमेंट ईएमआई के जरिए भी कर सकते हैं। इसके लिए यात्री आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट  www.irctctourism.com पर जा सकते हैं।