5 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन मंजूर...

HR BREAKING NEWS. फाइजर ने बुधवार को अमेरिका से 5 साल तक की आयु वाले बच्चों के लिए उसके कोविड-19 रोधी टीके को स्वीकृति देने के लिए कहा है। इससे बेहद कम उम्र के अमेरिकी बच्चों को भी मार्च तक टीके लगाने की शुरुआत हो सकती है।

 

खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए फाइजर तथा उसके सहयोगी बायोएनटेक से पूर्व नियोजित कार्यक्रम से पहले ही आवेदन करने के लिए कहा था।

Corona Updates: DCGI ने कोरोना वैक्‍सीन कोविशील्‍ड और कोवैक्‍सीन को कुछ शर्तों के साथ बाजार में बिक्री की दी मंजूरी

ओमीक्रोन संक्रमण के कारण अमेरिका में रिकॉर्ड संख्या में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देश में 5 साल तक के आयुवर्ग के 1.9 करोड़ बच्चे ही कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के योग्य नहीं है। कई अभिभावक बच्चों को भी टीके लगाने पर जोर दे रहे हैं।

अगर एफडीए स्वीकृति देता है तो जल्द ही फाइजर के टीके बच्चों को लगाए जा सकते हैं। इन टीकों की खुराक वयस्कों को दी जाने वाली खुराक का दसवां हिस्सा है। फाइजर ने एफडीए को आंकड़ें देना शुरू कर दिया है और उसे कुछ दिनों में यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।

Weather Update : देश में इन इलाकों में बारिश, ठंड का प्रकोप भी बढ़ेगा