Vastu Tips: ये 5 वास्तु टिप्स अपनाने से, घर में होगी बरकत
 

वास्तु शास्त्र में घर में धन और समृद्धि की बढ़ोतरी के लिए कई तरह के उपाय दिए गए है. आज हम आपको उनमें से 5 वास्तु टिप्स बताएंगे जिसके चलते आपके घर में होगी धन की वर्षा.
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- धन की जरुरत सभी को पड़ती है. चाहे हमें यात्रा करना हो, स्वास्थ्य  करना हो, बच्चों की बड़े स्कूल-कॉलेजों में पढ़ना या फिर घर खरीदना हो. सभी के लिए धन की कमी होती है तो आपके जीवन में तनाव, चिंता बनी रहती है. यहां तक धन आपके रिश्ते पर भी प्रभाव डालता है. आपके जीवन में कभी धन की कमी न हो इसके लिए वास्तु शास्त्र में कई उपाय दिए गए है. जिसमें से हम आपको ऐसे पांच वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं. जिन्हे अपनाने पर आपके घर में धन की कमी नहीं होगी,  बल्कि इसके उलट घर में धन-समृद्धि बनी रहेगी. 

 

 

कमरों में इन रंगों का करें चुनाव-


कमरे के पूर्व दिशा में हल्के नीले रंग का चुनाव करें. इससे मन उत्तेजित रहता है और रचनात्मक व सकारात्मक सोच बढ़ती है. इसी तरह उत्तर दिशा में हरा, पूर्व दिशा में सफ़ेद, पश्चिम दिशा में नीला और दक्षिण दिशा में लाल रंग का चुनाव करें. 

इस दिशा में रखें जल निकाय-


 वास्तु शास्त्र के अनुसार जल निकाय को उत्तर, उत्तर पूर्व दिशा में रखे. वहीं घर में आप कोई फाउंटेन लगवा रहें है तो तो उसके पानी की धारा को उत्तर से पूर्व की तरफ रखें. वहीं पानी की टंकी को घर के दक्षिण, दक्षिण पूर्व या दक्षिण पश्चिम दिशा में रखें. पानी की टंकी इन दिशाओं में रखने पर घर में धन का प्रवाह बढ़ता है. 

घर में इस दिशा में रखें तिजोरी-


वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तिजोरी को दक्षिण या दक्षिण पश्चिम दिशा की तरफ रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार तिजोरी का दरवाजे को उत्तर दिशा की तरफ रखना चाहिए. इससे घर में धन की वृद्धि होती है.  


हमेशा व्यवस्थित रखें घर-


कहते है कि जो घर साफ-सुथरा और व्यवस्थित रहता है वहां पर देवी लक्ष्मी का वास हमेशा रहता है. वहीं वास्तु शास्त्र में भी कहा गया है. वास्तु के अनुसार घर के उत्तर दिशा व्यवस्थित रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में धन की वृद्धि होती है. वहीं घर के इस हिस्से में कोई भारी फर्नीचर या उपकरण न रखें. ऐसा करने से बचना चाहिए. 

घर के दरवाजे और खिड़किया रखें साफ-


वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दरवाजे और खिड़कियों को साफ रखना चाहिए. ऐसा  करने से बचना चाहिए. 

घर के दरवाजे और खिड़किया रखें साफ-


वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दरवाजे और खिड़कियों को साफ रखना चाहिए. ऐसा करने से घर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. जिसके चलते घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है.