Vastu Tips : ऑफिस-घर की इस दिशा में कभी नहीं लगानी चाहिए घड़ी, आर्थिक नुकसान का करना पड़ेगा सामना
 

समय यदि सही चले तो जीवन में सब कुछ अच्‍छा होता है, वरना अच्‍छे काम का भी बुरा फल देता है. घर या ऑफिस में गलत दिशा में लगी घड़ी भी ऐसे ही नुकसान पहुंचाती है. 
 
 

HR Breaking News, Digital Desk-  बुरा समय अच्‍छे कामों का भी बुरा फल देता है, यदि आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो घर में घड़ी हमेशा सही जगह पर लगाएं. घर या ऑफिस में गलत दिशा या जगह पर लगी दीवार घड़ी बहुत नुकसान पहुंचाती है. वॉल क्‍लॉक को हमेशा सही जगह पर ही लगाना चाहिए. वास्‍तु शास्‍त्र में दीवार घड़ी लगाने के कुछ नियम और सही दिशा बताई गई है. इनका पालन जरूर करना चाहिए. 


घड़ी लगाते समय इन बातों का रखें ध्‍यान-

 
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी को उत्तर पूर्व दिशा की दीवार पर लगाना शुभ है. यह दिशा सकारात्मक उर्जा से भरपूर होती है. इस दिशा में घड़ी लगाने से तेजी से तरक्‍की होती है और मां लक्ष्‍मी घर में वास करती हैं. घर के लोगों की सोच सकारात्‍मक रहती है. 

1. घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा में कभी भी घड़ी न लगाएं. घड़ी लगाने के लिए दक्षिण दिशा को अशुभ माना गया है. दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से घर में नकारात्‍मकता बढ़ती है. यह दिशा यम की दिशा मानी जाती है.  

2. इसके अलावा दरवाजे के ऊपर भी घड़ी न लगाएं. ऐसा करने से भी लोगों पर नकारात्‍मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है. 


3. घर में यदि कोई बंद या खराब घड़ी पड़ी है तो उसे तुरंत घर से बाहर हटाएं. ऐसी घड़ी आपकी तरक्‍की रोकती है और वास्‍तु दोष पैदा करती है. इससे घर में गरीबी आती है. 

4. घड़ी के रंग का भी ख्‍याल रखें. कभी भी घर या दफ्तर में लाल, काले या नीले रंग की घड़ी नहीं लगानी चाहिए. पीले, हरे या हल्के भूरे रंग की घड़ी लगाना शुभ होता है.