Delhi-NCR वालों का सफर हो जाएगा आसान, यहां बनेगा 2.6 किलोमीटर लंबा नया मेट्रो कॉरिडोर

Delhi-NCR - दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी. दरअसल हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि जल्द ही ग्रेटर नोएडा डिपो (Greater Noida Depot) से बोड़ाकी तक मेट्रो का विस्तार होगा। इस 2.6 किलोमीटर के नए रूट पर दो नए स्टेशन बनेंगे... इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Noida Metro) नोएडा मेट्रो यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है: जल्द ही ग्रेटर नोएडा डिपो (Greater Noida Depot) से बोड़ाकी तक मेट्रो का विस्तार होगा। इस 2.6 किलोमीटर के नए रूट पर दो नए स्टेशन बनेंगे। बोड़ाकी में एक बड़ा मल्टीमॉडल ट्रांजिट हब (Multimodal Transit Hub) बनाया जाएगा, जो मेट्रो, बस और अन्य परिवहन साधनों को जोड़ेगा। यह विस्तार यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा प्रदान करेगा।

मेट्रो विस्‍तार को लेकर बैठक- 
दरअसल, नोएडा मेट्रो के विस्तार को लेकर सोमवार को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (महुआ), भारत सरकार के समक्ष ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक प्रस्तावित मेट्रो रूट का प्रेजेंटेशन पेश किया गया. इसमें रूट की वायबिलिटी, डीपीआर और संभावित लाभों को साझा किया गया. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) इस नए रूट को एक्वा लाइन का एक्सटेंशन मानेगी. 

बोड़ाकी तक मेट्रो का मजा -
वर्तमान में नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा (Noida) के डिपो मेट्रो स्टेशन तक चलने वाली एक्वा लाइन का विस्तार होने जा रहा है. इस 2.6 किलोमीटर लंबे विस्तार से मेट्रो ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक पहुंचेगी. इस नए रूट पर दो स्टेशन, जुनपत और बोड़ाकी, बनाए जाएंगे. इस परियोजना पर लगभग 416 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसके लिए आवश्यक ज़मीन एनएमआरसी को उपलब्ध कराई जाएगी. यह विस्तार नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के निवासियों के लिए यात्रा को और सुविधाजनक बनाएगा.

बॉटेनिकल गार्डन रूट पर भी विस्‍तार होगा -
NMRC के एमडी लोकेश एम ने बताया कि बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक 11.56 किमी लंबे प्रस्तावित मेट्रो रूट को जल्द ही केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी के बाद इसकी डीपीआर केंद्र सरकार को भेजी गई है. मंजूरी मिलते ही डिजाइन कंसल्टेंट की नियुक्ति और टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यह प्रेजेंटेशन मिलने के बाद केंद्र से मंजूरी मिलने की संभावना है. 

8 और नए स्‍टेशनों का निर्माण होगा -
इस रूट पर आठ स्टेशन प्रस्तावित हैं. बॉटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस (Noida Office), सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज (Panchsheel Boys Inter College). अंतिम स्टेशन सेक्टर-142 पहले से ही तैयार है. इस पर करीब 2,254.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसे बनाने में करीब 5 साल का समय लग सकता है. इस लाइन से प्रतिदिन करीब 1 से 1.25 लाख यात्रियों को लाभ मिलेगा.