UP में बनेगा नया 74.3 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे, इन गांवों की 740 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण

UP Link Expressway : देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी रोजाना नए-नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। योगी सरकार का मानना है कि यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाए जाने से प्रदेश के विकास की रफ्तार को बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश में अब एक और नया 74.3 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा इसके लिए 740 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होगा। 

 

HR Breaking News : (UP New Link Expressway) योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के विकास को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य में एक शहर से दूसरे शहर के बीच अच्छी कनेक्टिविटी करने के लिए नए-नए एक्सप्रेसवे भी बनाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में एक 74.3 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, जिसके लिए 744 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।


74.3 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे का उद्देश्य 


यूपीडा यानी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा यमुना और गंगा एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने के लिए 74.3 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह लिंक एक्सप्रेसवे बुलंदशहर के सियाना इलाके में गंगा एक्सप्रेसवे के 44.3 किलोमीटर बिंदु से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-21 फिल्म सिटी के पास यमुना एक्सप्रेसवे के 24.8 किलोमीटर पॉइंट से जुड़ेगा।


740 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण 


यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPIDA) 16 गांवों से लगभग 740 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेगा, जबकि कुल 56 गांव प्रभावित होंगे। इस परियोजना की टोटल लागत 1246 करोड़ रुपये है, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही बजट स्वीकृत कर दिया है। 

 


जमीन अधिग्रहण का कार्य (Land acquisition work) जल्द ही शुरू होने वाला है। यह लिंक एक्सप्रेसवे यमुना सिटी के सेक्टर-4, 4ए, 5, 5ए, 10, 11, 21, 28, 33, 34 को सीधे जोड़ेगा। इनमे से कुछ सेक्टरों को विशेष उद्देश्यों के लिए विकसित किया जाएगा-
- सेक्टर-5ए: जापानी शहर 
- सेक्टर-4ए: कोरियाई क्षेत्र 
- सेक्टर-11: फिनटेक हब 
- सेक्टर-21: फिल्म सिटी 
- सेक्टर-5: आवासीय क्षेत्र 

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा, जिसमें सेक्टर-10 में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्लस्टर, सेक्टर-28 में सेमीकंडक्टर और मेडिकल उपकरण पार्क और सेक्टर-33 और 34 में सामान्य औद्योगिक कार्य होंगे। 56 गांवों की भूमि पर विकास कार्य होंगे, जिसमें गौतमबुद्ध नगर के 8 और बुलंदशहर के 48 गांव शामिल हैं। परियोजना की लागत लगभग 4 हजार करोड़ रुपये है, जिसे यूपीडा उठाएगा। 

 

बढ़ जाएगा गंगा एक्सप्रेसवे का महत्व 


यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के जुड़ने पर मेरठ से प्रयागराज तक की सड़क से नोएडा एयरपोर्ट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और आगरा-ग्रेटर नोएडा तक के रास्ते आसानी से जुड़ जाएंगे, इस लिंक एक्सप्रेसवे से देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को मेरठ से प्रयागराज तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। नोएडा एयरपोर्ट के साथ जुड़ जाने पर गंगा एक्सप्रेसवे का महत्व और भी बढ़ जाएगा। 


74.3 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे (Greenfield Link Expressway) का यमुना सिटी के औद्योगिक सेक्टर-28, 29, 32, 33 से भी सीधा जुड़ाव होगा। जिसी वजह से कार्गो के वाहनों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में काफी आसानी होगा। 74.3 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे को NH 34 से भी जोड़ा जा सकता है। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के विकास को नई गति देगा और व्यापार, उद्योग, और पर्यटन को बढ़ावा देगा।


यमुना सिटी के अनेकों  सेक्टरों (sectors of Yamuna City) को आपस में जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे के कुल 20KM में से 11 किलोमीटर भाग नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यह लिंक एक्सप्रेसवे का 11 किलोमीटर भाग  130 मीटर चौड़ा एक्सप्रेसवे होगा जो 80 मीटर का मुख्य वाहनों के लिए तथा  दोनों तरफ साइडों में 25-25 मीटर की चौड़ी सर्विस लेन बनेंगी जो सेक्टरों से कनेक्टिविटी (Connectivity from sectors) के लिए तैयार की जाएगी। बचा हुआ 9 KM का हिस्सा Yamuna Expressway की तरह ऊंचाई पर तैयार किया जाएगा और यमुना एक्सप्रेसवे की तरह ही अंडरपास बनाए जाएंगे।


लिंक एक्सप्रेसवे के लिए होगा इन गांवो की जमीनों का अधिग्रहण

गौतमबुद्ध नगर में जेवर तहसील के गावं-
मेहंदीपुर बांगर, भाईपुर ब्रहमनान, रबुपूरा, भुन्नातगा, म्याना, फाजिलपुर और कल्लूपुरा।

जेवर तहसील के गावं-
अमानुल्लापुर उर्फ मारहरा, इनायतपुर उर्फ मधुपुरा, कपना, भगवानपुर, हसनपुर लडूकी, बीघेपुर, सनैता शफीपुर, भदौरा, वरतौली, खवरा, धरारी, दीनौल, खलसिया चूहरपुर, विचौला, धरांऊ।

बुलंदशहर तहसील के गावं-
औरंगाबाद, हिंगथला उर्फ भावसी, चरौरा मुस्तफाबाद, सैदपुरा, इस्माइला, सराय छबीला, अडौली, दोहली, चिरचिटा, मामन खुर्द, मामनकुलां, भाईपुर, ऐमनपुर, कलौली, बंगला पूठरी, पिपाला आदि।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ (CEO of Yamuna Authority) राकेश कुमार सिंह के अनुसार, यमुना और गंगा एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने वाला ये लिंक एक्सप्रेसवे यमुना सिटी के सेक्टरों को एक नई पहचान दिलाएगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे से यमुना सिटी के सेक्टरों में आवास और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। एयरपोर्ट और दिल्ली, मुंबई, आगरा, मेरठ जैसे बड़े शहरों तक सीधी पहुंच सुनिश्चित होगी।