Uttar Pradesh में नोएडा जैसा बसाया जाएगा नया शहर, 21 गांव का सर्वे हुआ पूरा

New City : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब यहां पर लोगों को बेहतर आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक नये शहर को बसाने की तैयारी कर रही है। शहर के निर्माण में कुल 21 गांव की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 

HR Breaking News - (New City in UP)। हाल ही में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के लोगों को बेहतर आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि सरकार अब यूपी में एक नये शहर को बसाने जा रही है। इस शहर का निर्माण होने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।


योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला-

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे के विकास के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। इसकी बानगी उसके योजनाओं और घोषणाओं में देखने को मिल रही है, जहां पर किसानों को राहत मिल रही है। इसके अलावा कहीं सड़कों का जाल बिछता भी नजर आ रहा है। कहीं पर उद्योग लगाए जा रहे हैं तो कहीं पर शहरों की व्यवस्थाओं को बेहतर किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब योगी सरकार दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विस्तार की बड़ी तैयारी कर रही है।


गाजियाबाद विकास को मिला बढ़ावा-

साथ ही ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की तर्ज पर अब राज्य सरकार गाजियाबाद के विस्तार की मेगा प्लानिंग कर रही है। योगी सरकार ने कुछ महीने पहले गाजियाबाद के विकास को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर गाजियाबाद का निर्माण करने का फैसला लिया था। वहीं अब बताया जा रहा है कि निगम ने ग्रेटर गाजियाबाद (Greater Ghaziabad) को बनाने के लिए पूरी तैयारी करनी शुरू कर दी है।


जल्द होगा ग्रेटर गाजियाबाद का निर्माण-

बताया जा रहा है कि ग्रेटर गाजियाबाद का निर्माण करने के लिए नगर निगम और प्रशासन सहित संबंधित विभाग के अधिकारी तेजी से काम करने में जुट गए हैं। इसके लिए अधिकारियों से बताया जा रहा है कि जनसंख्या और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नक्शे को तैयार किया जाने वाला है। इसके साथ ही रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा जा रहा है। इसके अलावा निगम ने भी तेजी दिखाते हुए 21 गांवों का सर्वे करके रिपोर्ट तैयार कर लिश्स है। फिलहाल निगम की ओर से दोबारा फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है।


21 गांव की जमीन होगी कनेक्ट-

ग्रेटर गाजियाबाद (Greater Ghaziabad) का निर्माण करने के लिए खोड़ा, कनावनी, लोनी और डासना नगर पंचायत के साथ ही मुरादनगर 21 गांवों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इन सभी क्षेत्रों के नक्शे का मिलान भी सरकार द्वारा किया जा रहा है। सरकार ने इसकी रिपोर्ट को भी तैयार कर दिया है। अब रिपोर्ट को जिलाधिकारी के यहां भेजा जाएगा, जहां से इसको शासन के पास भेजा जाएगा। शासन के पास से मंजूरी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाने वाली है।