home page

Delhi के नजदीक यहां बसाया जाएगा नया शहर, 80 गांवों की जमीन बनेगी सोना

Delhi New City : देश की राजधानी तेजी से विकसित होता हुआ एक विशाल क्षेत्र है। यहां पर देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना कारोबार चला रही है जिसकी वजह से नौकरी की तलाश में यहां लोग दूर दूर से आते हैं। ऐसे में राजधानी में तेजी से अबादी बढ़ रही है। लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। सरकार ने दिल्ली के नजदीक नया शहर (New City in Delhi) बसाने की घोषणा की है। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं - 

 | 
Delhi के नजदीक यहां बसाया जाएगा नया शहर, 80 गांवों की जमीन बनेगी सोना

HR Breaking News - (New City in Delhi) दिल्ली और उसके आस पास इलाकों के विकास को नई दिशा देने के लिए सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार ने राजधानी के पास एक नया शहर बसाने की योजना बनाई है। दरअसल, नया शहर बसाने का मकसद  बढ़ती आबादी, आवास की जरूरत और बुनियादी सुविधाओं के दबाव को कम करना है। इस शहर को आधुनिक शहरी जरूरतों को ध्यान में रखकर डेवलेप किया जाएगा। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए यहां हर प्रकार की सुविधा मिलेगी। नए शहर  (New City Latest News) में बेहतर सड़कें, सार्वजनिक परिवहन, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं आदि शामिल होगी। 


 प्रॉपर्टी रेट में आएगी तेजी - 


यह नया शहर दिल्ली (New City Delhi) के विकास की दिशा में भी एक बड़ा कदम माना जा रहा है। नया शहर बनने से आसपास के इलाकों में प्रॉपर्टी के रेट तेजी से बढ़ेंगे। इससे कई छोटे शहरों का विकास होगा और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। इसके अलावा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, नया शहर बसाने के लिए जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition Latest News) की मंजूरी सरकार से अगले एक से डेढ़ महीने में मिल सकती है। जमीन अधिग्रहण के तहत किसानों को अधिकार दिये जाएंगे। अगर वह अपनी जमीन बेचना चाहते हैं तभी सरकार जमीन खरीदेगी। जमीन अधिग्रहण जबरन नहीं किया जाएगा। 

किसानों की सहमति से खरीदी जाएगी जमीन - 


इस मॉडल के तहत अथॉरिटी या कोई अन्य डेवलपर आपसी सहमति के आधार पर किसानों से सीधे जमीन खरीद सकेगा। जरूरत पड़ने पर, भूमि अधिग्रहण अधिनियम (Land Acquisition Act) की धारा 4 और 6 के तहत जिला प्रशासन के जरिए भी जमीन का अधिग्रहण किया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) को प्राथमिकता दी जा रही है। इसका मतलब यह है कि नया शहर बसाने के लिए किसानों से जमीन जबरन नहीं ली जाएगी। 

80 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा नया शहर - 

नया शहर (New City in Delhi) को दादरी और बुलंदशहर क्षेत्रों के लगभग 80 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा। कागजों पर इस प्रोजेक्ट का नाम DNGIR  रखा गया है। इस बड़े प्रोजेक्ट को चार चरणों में पूरा किया जाएगा। शहर बसाने के लिए सबसे पहले जमीन अधिग्रहण किया जाएगा इसके बाद किसानों को मुआवज़े का भुगतान किया जाएगा। 
 


मुआवजे दर पर इस दिन होगी बड़ी बैठक - 

एक रिपोर्ट में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुआवजे की दरों को तय करने के लिए जनवरी में एक बैठक की जाएगी। अथॉरिटी ने इससे जुड़ा एक प्रस्ताव पहले ही तैयार कर लिया है। जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition) प्रक्रिया और मॉडल को लेकर सरकारी स्तर पर भी एक बैठक हुई है, जिसमें हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर सहमति बनती दिख रही है।


सबसे पहले यहां किया जाएगा जमीन अधिग्रहण -


पहले चरण में, जोखाबाद और सांवलि इलाकों में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) और जीटी रोड  (GT Road) के जंक्शन के पास जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू किया जाएगा। अधिकारियों को उम्मीद है कि अगले एक से डेढ़ महीने में सरकारी जमीन अधिग्रहण की मंजूरी दे देगी। इसके बाद अधिग्रहण प्रक्रिया को औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा। 


जमीन अधिग्रहण के लिए कर्मचारियां की मांग - 


जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition) की प्रक्रिया को तेज करने के लिए अतिरिक्त प्रशासनिक कर्मचारियों की भी मांग की गई है। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने सरकार से 3 तहसीलदार, 6 कानूनगो और लेखपाल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। कुछ तहसीलदारों ने भी अथॉरिटी के साथ काम करने की इच्छा जाहीर की है। 


इस दिन बनकर तैयार हो जाएगा नया नोएडा - 


Noida Authority के मुताबिक, नया नोएडा करीब 21,000 हेक्टेयर के एरिया में विकसित किया जाएगा। पहले फेज में 3,165 हेक्टेयर पर 2027 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है वहीं, दूसरे फेज में 3,798 हेक्टेयर पर 2027 से 2032 के बीच इसे तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद तीसरे फेज में 5,908 हेक्टेयर 2032 से 2037 के बीच और आखिरी फेज में 8,230 हेक्टेयर में 2037 से 2041 के बीच शहर का निर्माण कार्य पूरा होगा। 

नया नोएडा (New Noida) हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा। न्यू नोएडा को आधुनिक शहर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। शहर को एजुकेशन सिटी (Education City) के तौर पर डेवलप किया जाएगा, जहां बेहतरीन यूनिवर्सिटी और कॉलेज बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को भविष्य में इस इलाके के इंडस्ट्रियल और शहरी विकास के लिए गेम-चेंजर माना जा रहा है। 

नया नोएडा बनेगा इंडस्ट्रियल और रेजिडेंशियल हब


नया नोएडा (New Noida) प्रोजेक्ट इंडस्ट्रियल और रेजिडेंशियल हब के रुप में उभरेगा। दरअसल नये शहर में इंडस्ट्री, रियल एस्टेट, शिक्षा, हेल्थकेयर और लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसे 21,000 हेक्टेयर में डेवल किया जाएगा, जो दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (Delhi-Mumbai Industrial Corridor) से जुड़ा होगा। इसके बनने से राजधानी की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी।