UP में 9000 हेक्टेयर में बनेगा नया शहर, लॉकेशन हुई फाइनल, दिया जाएगा मुआवजा
UP New City : उत्तर प्रदेश को लगातार विकसित किया जा रहा है। सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है ताकि प्रदेश की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों को तेजी दी जा सके। अब सरकार ने उत्तर प्रदेश में 9000 हेक्टेयर में नया शहर बसाने का प्लान तैयार किया है। उसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। चलिए जानते हैं कहां होगा नया शहर डेवलप।
HR Breaking News - (UP New City Update)। उत्तर प्रदेश में विकास को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए नए रोड बनाए जा रहे हैं और आबादी को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए नए-नए शहर डेवलप करने का काम किया जा रहा है। यूपी में डबल इंजन की सरकार है और केंद्र की मोदी सरकार यूपी के विकास के लिए राज्य सरकार को नई-नई परियोजना दे रही है।
अब चंडीगढ़ की तर्ज पर आगरा में नया शहर (New City Update) विकसित होने वाला है। इसके लिए सरकार ने मास्टर प्लान तैयार किया है। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) जल्द ही नए शहर को अंतिम रूप देगा। प्राधिकरण इस महीने बैठक कर मास्टर प्लान पर आगरा विकास प्राधिकरण व्यापारी विभिन्न क्षेत्र के लोगों से बातचीत करेगा। उनके सुझावों को समझते हुए नए शहर के खाका को अंतिम रूप दिया जाएगा।
नए शहर में बिछाई जाएगी रैपिड रेल का ट्रैक -
इसके बाद नए शहर के मास्टर प्लान को बोर्ड से स्वीकृत कराकर न्यू आगरा (New Agra) को उत्तराखंड पर उतरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नए शहर(UP New City) को बसे समय कई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा जाएगा। इस शहर को प्रदूषण मुक्त बनाया जाएगा। प्रदूषण मुक्त करने के लिए इसमें बफर जोन हरित पट्टी के अलावा, आईटी, सेमीकंडक्टर और कृषि आधारित उद्योग होंगे। गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) को कनेक्ट करने वाली नमो भारत रैपिड रेल (Namo Bharat Rapid Rail) का नए आगरा शहर तक विस्तार की योजना है। नमो भारत रैपिड रेल (Namo Bharat Rapid Rail) के लिए 130 किलोमीटर लंबा ट्रैक बिछाया जाएगा।
58 गांव की जमीन पर बसाया जाएगा नया शहर -
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की अधिसूचित क्षेत्र में आगरा जिले के 58 गांव को शामिल किया गया है। प्राधिकरण पहले फेज में गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर में विकास परियोजनाओं पर काम कर रहा है। फेज दो में शामिल अलीगढ़ और मथुरा का मास्टर प्लान स्वीकृत होने के बाद टप्पल में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब (Multi Model Logistics Hub) और मथुरा में हेरिटेज सिटी परियोजना के लिए जमीन खरीदी जाएगी। जमीन खरीदने की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है।
प्राधिकरण आगरा (Authority Agra) में अधिसूचित क्षेत्र में भी नए शहर के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करा रहा है। 9000 हेक्टेयर में नए शहर (UP New Cities) को विकसित किया जाएगा। ताजमहल के कारण नए शहर को हरभरा और प्रदूषण मुक्त रखने की योजना है। इसमें 14.6 लाख लोगों के लिए शहरी ढांचा होगा। पर्यटन और उद्योगों के जरिये साढ़े 8.5 लोगों को नए शहर में रोजगार मिलेगा।
प्रदूषण मुक्त उद्योगों पर होगा जोर
नए आगरा (New Agra) में प्राधिकरण का फोकस उद्योग के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी है। प्रदूषण मुक्त रखने के लिए आइटी, सेमीकंडक्टर,कृषि आधारित आदि उद्योग लगाए जाएंगे। 2051 हे. क्षेत्र आवासीय होगा। जबकि कुल क्षेत्रफल की बीस प्रतिशत 1813 हे. औद्योगिक क्षेत्र होगा। शहर को हरा भरा रखने के लिए 640 हे. में कामर्शियल पर्यटन और रिक्रिएशनल को डेवलप किया जाएगा। यमुना नदी के किनारे पर्यटन केंद्र विकसित किया जाएगा। पर्यटन के लिए डिज्नीलैंड, यूनिवर्सल स्टूडियो (Universal Studios) जैसा ढांचा विकसित करने की योजना है। इसके अलावा 1139 हे. क्षेत्र सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए होगा। सड़कों के किनारे हरित पट्टी विकसित की जाएगी। परिवहन की आधुनिक सुविधाओं से नए शहर को लैस किया जाएगा।