Haryana में बनाया जाएगा नया सैटेलाइट शहर, 10 हजार एकड़ जमीन पर होगा डेवलप

Haryana satellite city : हरियाणा में विकास की दिशा में ऐतिहासिक ऐलान करते हुए सरकार ने नया सैटेलाइट शहर बसाने का प्लान तैयार किया है। हरियाणा में इस नए शहर को 10 हजार एकड़ जमीन पर बसाया जाएगा, जिससे रोजगार और औघोगिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि हरियाणा के इस नए शहर (new cities of haryana) को कहां बसाया जाना है।
 

HR Breaking News  (Haryana city) सरकार हरियाणा के विकास की गति को तेज करते हुए लगातार नए-नए कदम उठा रही है। अब सरकार ने हरियाणा (Haryana  satellite city )  में नया सैटेलाइट शहर बसाए जाने की योजना तैयार की है। हरियाणा में लगभग 10 हजार एकड़ जमीन पर इस नए सैटेलाइट शहर को डेवलप किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं हरियाणा के इस नए शहर के बारे में विस्तार से।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान 


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) का कहना है कि खरखौदा इलाके में लगभग 10 हजार एकड़ भूमि पर सैटेलाइट शहर विकसित किया जाने का प्लान है। वहीं, imt खरखौदा का व्यापक विस्तार, राई में होलसेल मार्केट, आरआरटीएस कनेक्टिविटी जैसी कई योजनाओं के चलते जिले के पूरी तस्वीर ही बदल जाएगी। मुख्यमंत्री ने ये ऐलान गुरुग्राम में जो बजट पूर्व परामर्श संवाद आयोजित किया गया है, उस दौरान उद्योगपतियों और एक्सपर्ट के साथ बैठक में किया है।

 

आधुनिक शहरी सुविधाओं से युक्त होगा यह शहर


मुख्यमंत्री की इस पहल को सोनीपत जिले (sonipat district) के लिए आगामी सालों की सबसे बड़ी विकासात्मक पहल मानी जा रही है। सोनीपत में इस प्रस्तावित सैटेलाइट शहर को आवासीय प्रोजेक्ट के साथ ही औद्योगिक, वाणिज्यिक और आधुनिक शहरी सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। 

5,800 एकड़ भूमि पर होगा IMT Kharkhoda का विस्तार


बता दें कि इस IMT Kharkhoda के विस्तारीकरण (Expansion of IMT Kharkhoda)  के लिए लगभग 5,800 एकड़ भूमि मार्कड की गई है और। इसकी दर तकरीबन तीन करोड़ रुपये प्रति एकड़ निर्धारित की गई है। भूमि औद्योगिक नीति-2022 (Land Industrial Policy-2022) के तहत पहले भूमि को अधिग्रहित किया जाएगा, उसके बाद अधिकृत की जाएगी।

यहां पर बनेगा संगठित होलसेल मार्केट


इसके साथ ही सरकार का राई इलाके में एक संगठित होलसेल मार्केट (Wholesale market in Rai area)  विकसित करने का प्लान है और RRTS से आवागमन का स्वरूप पूरी तरह से बदल जाएगा। रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की DPR भी लगभग 70 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो गई है और अब टेंडर प्रोसेस की शुरुआत की जाएगी।
सरकार ने संकल्प लेटर में यह भी मकसद रखा है कि ईवी पार्क की स्थापना (Establishment of EV Park) की जाए। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में इन्वेस्टमेंट बढ़ने से कुंडली-राई-खरखौदा बेल्ट हरित और टिकाऊ औद्योगिक विकास का केंद्र-बिंदू बन सकता है।