Affair story : बच्चों को ट्यूशन छोड़ने के बहाने पहुंच जाता था टीचर के घर, ऐसे हुआ इस अफेयर का अंत 

बच्चों की ट्यूशन टीचर के साथ ही पिता का अफेयर था और अक्सर वो बच्चोंको छोड़ने के बहाने टीचर से संबंध बनता था पर एक दिन ऐसे हुआ इस अफेयर का अंत 

 

HR Breaking News, New Delhi : राजस्थान (rajasthan) के अलवर (alwar) में नीमराणा (nimrana) में एक ट्यूशन टीचर की बोरे में लाश (tuition teacher murder) मिलने के मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. मामले के मुताबिक बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली एक 29 साल की महिला टीचर (woman teacher) ने एक कपड़ा व्यवसायी से अवैध संबंध थे जिसके बाद उसने शादी के लिए ब्लैकमेल करना शुरू किया. टीचर ने 50 लाख रूपये की भी डिमांड की जिसके बाद व्यवसायी ने अपनी पत्नी और नौकर के साथ मिलकर टीचर (tuition teacher dead body) की हत्या कर दी. नीमराणा में हुई इस घटना के बाद भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह ने जानकारी दी कि महिला टीचर की हत्या में व्यवसायी कपिल गुप्ता (39), उसकी पत्नी सुनैना गुप्ता (38), नौकर राजकिशोर यादव (24) निवासी को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि नीमराणा के ततारपुर थाना इलाके में 16 मार्च को एक प्लास्टिक के बोरे में युवती की लाश मिली थी जिसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने का पता चला था.

महिला की लाश मिलने के बाद थाना प्रभारी विजय चंदेल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और महिला की पहचान प्रियंका बहल के रूप में की गई. पुलिस के मुताबिक महिला 14 मार्च को पैसे निकलवाने बैंक गई थी जिसके बाद घर नहीं लौटी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की पहचान की.

Senior Citizen : सीनियर सिटीजंस को इनकम टैक्स में मिलेंगे कई अतिरिक्त फायदे

शादी की दबाव बनाने लगी महिला टीचर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्यवसायी कपिल गुप्ता के बच्चों को टीचर प्रियंका ट्यूशन पढ़ाती थी. इसी दौरान प्रियंका और व्यवसायी में अवैध संबंध बने जिसके बाद प्रियंका व्यवसायी से शादी की जिद करने लगी और दबाव बनाने लगी. वहीं व्यवसायी के मना करने पर वह पैसों के लिए ब्लैकमेल करने लगी. आखिरकार काफी दिनों तक परेशान होने के बाद व्यवसायी कपिल ने अपनी पत्नी और दो नौकरों के साथ मिलकर प्रियंका की हत्या का साजिश रची.

चलती गाड़ी में दबाया गला

एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद सामने आया है कि प्रियंका व्यापारी से 50 लाख रुपये की लगातार मांग कर रही थी. पूछताछ में व्यवसायी ने बताया कि 14 मार्च को उसने प्रियंका को अपने नौकरों के साथ बैंक से रुपये निकालने के लिए भेजा जो उसे गाड़ी में बैठाकर ले गए. पुलिस के मुताबिक नौकरों ने चलती गाड़ी में प्रियंका का गला दबा दिया. इसके बाद लाश ठिकाने लगाने के लिए कपिल की पत्नी सुनैना को गाड़ी में बैठाया गया.

पुलिस ने बताया कि प्रियंका की लाश लेकर दोपहर करीब 3 बजे गाड़ी दिल्ली से निकली और बहरोड़ होते हुए शाम 7:30 बजे नीमराणा के इंदिरा बस्ती पुलिया पर पहुंची. इसके बाद व्यवसायी की पत्नी और नौकरों ने यहां लाश फेंकी और फिर दिल्ली रवाना हो गए.

Extra Marital Affair : पति के दोस्त पर आया पत्नी का दिल, दोनों ने मिल कर बनाया ये प्लान