एक और Expressway बनकर तैयार, दिल्ली से उत्तराखंड का सफर होगा ढाई घंटे में

Expressway News : देश के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार की तरफ से नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार के तरफ से नए-नए प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। अब एक और एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया है जिसकी वजह से दिल्ली से उत्तराखंड तक का सफर केवल ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा।
 

HR Breaking News : (Expressway News) सड़क परिवहन के विकास को नई दिशा प्रदान करने के लिए सरकार की तरफ से काफी अहम फैसले लिए जा रहे हैं। सरकार की तरफ से नए-नए एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी जा रही है। अब एक और नया एक्सप्रेस में बनकर तैयार हो गया है जिसकी वजह से दिल्ली से उत्तराखंड जाने वाले लोगों को सफर में काफी आसानी होगी। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से दिल्ली से उत्तराखंड केवल ढाई घंटे में पहुंचा जा सकेगा।


जी हां, हम बात कर रहे है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे (Delhi-Dehradun Expressway) के बारे में जिसका काम लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही इस एक्सप्रेस-वे को पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा। यह नया एक्सप्रेसवे 210 किलोमीटर लंबा है। अब दिल्ली से देहरादून जाने में करीब 6 से 7 घंटे लग जाते हैं लेकिन इस एक्सप्रेसवे के खुलते ही यह सफर महज ढाई घंटे का हो जाएगा। 

 


दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर खुशखबरी


दिल्ली से देहरादून जाने वाले इस नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को बनाने में तकरीबन 11,970 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इस एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बनाया  जा रहा है। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बन जाने से लोगों को काफी फायदा होने वाला है। NHAI के अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि इस एक्सप्रेस-वे के कई हिस्सों पर ट्रायल रन सफलतापूर्वक हो चुका है। कहीं-कहीं छोटा मोटा कार्य बाकि है जिससे जल्द ही पूरा करके आम लोगों के लिए इस एक्सप्रेस-वे को खोल दिया जाएगा। 


इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से दिल्ली से देहरादून जाने लोगों को बड़ा फायदा होने वाला है। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के रास्ते जाने से लोगों को समय और इंधन दोनो की बचत होगी। 

 


कहां-कहां से होकर गुजरेगा ये एक्सप्रेसवे


NHAI के अधिकारियों का कहना है कि इस एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काफी ज्यादा बारिकी से काम किया गया है। यह नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (New Greenfield Expressway) दिल्ली, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से होकर गुजरेगा और फिर उत्तराखंड में प्रवेश करेगा। दिल्ली से करीब 31 किलोमीटर दूर बागपत के पास एक खास लिंक रोड है जो इसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से जोड़ता है। बागपत के आगे यह हाईवे पूरी तरह से नया (ग्रीनफील्ड) बनाया गया है। 


ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर मिलेंगी ये खास सुविधाएं


इस नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Greenfield Expressway) पर हर 30 किलोमीटर पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। आराम करने के लिए रेस्ट एरिया व खाने-पीने के आउटलेट भी मिलेंगे। एग्जिट लूप पर मियावाकी प्लांटेशन तकनीक से पेड़ लगाए गए हैं। पेड़ लगाने की इस पहल से सड़क सुरक्षा बढ़ती है और पर्यावरण को भी फायदा (Facilities on Greenfield Expressway) होता है।


सहारनपुर के बाद, एक्सप्रेस-वे उत्तराखंड में फिर से एलिवेटेड (Elevated road) हो जाता है। यहां शिवालिक की पहाड़ियों और घने जंगलों का खूबसूरत नजारा दिखेगा यह रोड शिवालिक और राजाजी नेशनल पार्क जैसे संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरता है। जंगली जानवरों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए खास एनिमल कॉरिडोर बनाए गए हैं। इसके साथ सी एलिवेटेड रोड सेक्शन, साउंड बैरियर और प्लास्टिक नॉइज शील्ड बनाई गई हैं।


वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Wildlife Institute of India) की मदद से ऐसी खास लाइटें लगाई गई हैं, जिनसे रात में जानवरों को परेशानी न हो। हाथियों के आने-जाने के लिए अलग से एलिवेटेड रास्ते भी बनाए गए हैं। इस रूट पर करीब 300 मीटर लंबी एक सुरंग भी है। खूबसूरत बनाने के लिए इस सुरंग में तस्वीरें और कलाकृतियां लगाई गई हैं।