Bareilly UP : पति से प्रेग्नेंट नही हो रही थी महिला, जेठ ने दिया ये ऑफर, फिर थाने पहुंचा मामला 

UP News : यूपी के रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने अपने जेठ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं, महिला ने बताया की उसका पति उसे प्रेग्नेंट नहीं कर पाया और जब जेठ को इस बात का पता चला तो उसने महिला से ये बात कह दी जिसे सुनने के बाद महिला को उसकी नीयत का पता चल गया और उसकी शिकायत करने महिला थाने जा पहुंची | क्या है ये मामला, आइये विस्तार से जानते हैं 

 

HR Breaking News, New Delhi : शादी-ब्याह सात जन्मों का रिश्ता होता है. अगर सही जीवनसाथी मिल जाए तो पति और पत्नी दोनों की ही जिदंगी संवर जाती है. लेकिन इन दिनों ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें शादी के नाम पर धोखाधड़ी की जाती है. ऐसा ही एक मामला यूपी के बरेली से सामने आया था. यहां रहने वाली एक महिला ने थाने (up police news) में आने साथ हुई धोखे की पूरी कहानी बताई थी.

 

Love affair : टीचर और प्रिंसिपल स्कूल में ही बना रहे थे रिलेशन, खबर उडी तो दोनों को कर दिया बर्खास्त

 

महिला की शादी झूठ बोलकर करवाई गई थी. महिला और उसके परिवार से लड़के के बारे में बहुत बड़ी बात छिपाई गई थी. इस बात का खुलासा (up news) शादी के अगले ही रात हो गया था. दरअसल, महिला की शादी जिस युवक से करवाई गई थी, वो नपुंसक था. लेकिन महिला के साथ सिर्फ इतना ही नहीं हुआ. शादी के बाद उसका जेठ उसे गंदे इशारे करने लगा और साथ सोने का दवाब डालने लगा.

लाखों खर्च कर हुई थी शादी
बरेली के इज्जतनगर की रहने वाली इस युवती की शादी दिसंबर 2018 को हुई थी. उसने पुलिस को बताया कि इस शादी में उसके घरवालों ने 25 लाख रुपए खर्च किये थे. लेकिन दहेज़ लेकर हुई शादी के अगले ही रात महिला को पता चला कि उसका पति नपुंसक (up news in hindi) है. इस कारण शादी के बाद से ही महिला का जेठ उसे लगातार अपने साथ सोने के लिए उसपर दवाब बनाने लगा. वो महिला से कहता था कि भाई की कमी वो पूरी कर दिया करेगा. ये सब झेलने के बाद महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया.

इलाज भी बेअसर

Love affair : टीचर और प्रिंसिपल स्कूल में ही बना रहे थे रिलेशन, खबर उडी तो दोनों को कर दिया बर्खास्त


जब महिला ने इस मामले (up latest news) को लेकर पुलिस में केस दर्ज करवाया, तब पति ने एक महीने अपना इलाज भी करवाया. लेकिन इजाज बेअसर साबित हुआ. इस दौरान महिला अपने पति के घर पर ही रही. जब कोई सुधार नहीं हुआ तब महिला अपने मायके जाने की बात कहने लगी. ऐसी में ससुराल वालों ने उसे घर में कैद कर लिया. हालांकि, किसी तरह महिला वहां से भाग निकली और फिर पुलिस में पति और ससुराल वालों के साथ ही शादी करवाने वाले बिचौलिए के खिलाफ भी मामला दर्ज करवा दिया.