Love affair : टीचर और प्रिंसिपल स्कूल में ही बना रहे थे रिलेशन, खबर उडी तो दोनों को कर दिया बर्खास्त
Love affair news : स्कूल एक पूजनीय जगह होती है और यहां पर कोई भी गलत काम करने की मनाही होती है पर इस टीचर और प्रिंसिपल ने स्कूल के अंदर ही रिलेशन बनाये और जब इनके रिलेशन की बात बाहर आयी तो दोनों को बर्खास्त कर दिया
HR Breaking News, New Delhi : एक महिला प्रिंसिपल और पुरुष टीचर ने स्कूल में संबंध बनाए. ऐसा उन्होंने कई बार किया. बाद में दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप होने पर मामले का खुलासा हुआ. अब दोनों पर कार्रवाई की गई है और नौकरी से निकाल दिया गया है. प्रिंसिपल का नाम डाना सीमंस है, जबकि टीचर का नाम चार्ल्स है. पहले सीमंस ने चार्ल्स पर जासूसी के आरोप लगाए थे. सीमंस को इस बात की चिंता थी कि चार्ल्स ने बैंक्स काउंटी बोर्ड ऑफ एजुकेशन के उन डिटेल्स तक पहुंच बना ली है जो गोपनीय थे. लेकिन बदले में चार्ल्स ने खुलासा कर दिया कि वो और सीमंस कई वर्षों से रिलेशन में हैं.
UP News : आधी रात को बहू के कमरे में हुई हलचल, अंदर का नज़ारा देखते ही ससुर हुआ शर्मसार
असल में प्रिंसिपल को शक हुआ कि टीचर उसके ऑफिस की गोपनीय जानकारियां जुटा रहा है. इसके बाद उसने स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत कर दी. बदले में टीचर ने सनसनीखेज खुलासा कर सबको चौंका दिया. यह मामला जॉर्जिया का है.
चार्ल्स ने इसे साबित करने के लिए सीमंस के साथ अपनी कई इंटीमेट तस्वीरें भी साझा कीं. कथित तौर पर चार्ल्स की पत्नी को भी इस बारे में पता था. उसने ही उन दोनों को मिलवाया था. यहां तक कि पत्नी ने सीमंस और चार्ल्स को संबंध बनाते हुए देखा भी था. चार्ल्स की पत्नी ने कहा कि प्रिंसिपल ने उसके पति को प्रमोशन का लालच दिया था.
शुरू में सीमंस ने चार्ल्स के साथ सिर्फ दोस्ती होने का दावा किया था. लेकिन जांच के दौरान उसने फिजिकल रिलेशन होने की बात भी कबूल ली. सीमंस ने बताया कि चार्ल्स की पत्नी ने उनकी मुलाकात करवाई थी.
स्कूल की जांच टीम ने कही ये बात
UP News : शादी के बाद नहीं बनाये संबंध तो महिला ने करा दी FIR , बोली पति मुझे प्यार नहीं करते
आखिर में स्कूल की जांच टीम ने निष्कर्ष निकाला कि प्रिंसिपल और टीचर के बीच संबंध थे और यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. स्कूल बोर्ड ने कहा कि सीमंस और चार्ल्स अब छात्रों को नहीं पढ़ा रहे हैं.
स्कूल के एक बयान में कहा गया- हमारे छात्रों की सुरक्षा और भलाई हमेशा हमारी पहली प्राथमिकता है. इस घटना की जांच से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि छात्रों की सुरक्षा या सुरक्षा से समझौता किया गया हो.