UP के स्टेट हाईवे को लेकर बड़ा फैसला, अब इतने मीटर चौड़े होंगे सभी हाईवे

UP State Highway : उत्तर प्रदेश की सभी राज्य और जिलों के साथ कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए योगी सरकार सड़कों का जाल बिछा रही है। हाल ही में सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। यूपी की सड़कों का दोहरीकरण किया जाएगा। इससे ग्रामीण इलाकों को तेज रफ्तार  कनेक्टिविटी मिलेगी तो वहीं, प्रदेश के विभिन्न शहरों में ट्रैफिक जाम का दबाव भी कम होगा। चलिए जानते हैं किन सड़कों को किया जाएगा चौड़ा - 

 

HR Breaking News (UP State Highway)।  योगी सरकार उत्तर प्रदेश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है। प्रदेश में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण पर कार्य चल रहा है। इसी बीच सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। अब यूपी में सड़कों का दोहरीकरण किया जाएगा। सरकार के इस प्रोजेक्ट के अनुसार स्टेट हाइवे को भी कम से कम 10 मीटर तक चौड़ा करने का प्लान तैयार किया गया है।

पीडब्ल्यूडी (PWD) का कहना है कि सड़कों का दोहरीकरण होने से प्रदेश के बड़े शहरों में ट्रैफिक जाम का दबाव कम होगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। सरकार के आदेश के बाद पीडब्लूडी (PWD) सड़कों को चौड़ा करने के कार्य का प्लान तैयार कर रही हे। बता दें कि 50 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई वाली सड़कों पर ट्रक पार्किंग के लिए स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा। ट्रक पार्किंग स्टेशन (Truck Parking Station) बनने के बाद सड़क किनारे ट्रक लगाए जाने से होने वाली जाम से छुटकारा मिलेगा। 

इन स्टेट हाइवे को किया जाएगा चौड़ा - 

प्रदेश में लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से सड़कों को चौड़ा करने की तैयार की जा रही है। दरअसल, पीडब्लूडी की देखरेख में 142 स्टेट हाइवे हैं। इनकी चौड़ाई 10,309 किमी है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब सरकार इन स्टेट हाइवे (State Highway) को चौड़ा करने का मास्टर प्लान तैयार कर रही है।

इसलिए इन सड़कों को चौड़ा करने के लिए PWD को आदेश दिए गए हैं। बता दें कि 7 मीटर चौड़े स्टेट हाइवे को अब बढ़ाकर कम से कम 10 मीटर चौड़ा करने का प्लान तैयार किया गया है। सरकार की ओर से इस वित्तीय वर्ष में सड़क दोहरीकरण (Road doubling) के कार्य को पूरा करने के लिए 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट तैयार किया गया है। हाइवे का चयन संबंधित शहर और क्षेत्र की जनसंख्या, ट्रैफिक की डेंसिटी और उपयोगिता के आधार पर किया जाएगा। नेताओं के सुझाव को भी ध्यान में रखा जाएगा।

स्टेट हाइवे को चौड़ाने करने को लेकर बड़ी बैठक - 

पिछले दिनों उच्च स्तर पर हुई बैठक में स्टेट हाइवे (up state highway) को चौड़ा करने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने इस कार्ययोजना को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया है। बता दें कि जो स्टेट हाइवे (State Highway update) 2 लेन यानी (7 मीटर) से कम चौड़े हैं। उन्हें अब 2 लेन का बनाया जाना है। अगले चरण में इनका 10 मीटर तक चौड़ा कर पेव्ड शोल्डर (सड़क के दोनों ओर पक्का किनारा, यह वाहन खड़ा करने आदि उपयोग में आता है) से भी जोड़ा जाएगा।

एक और प्रोजेक्ट पर शुरू होगा काम - 

एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले निकाय जहां ट्रैफिक का दबाव अधिक हैं, उनसे बाईपास, रिंगरोड (up ring road) या फ्लाईओवर डेवलेप करने के भी प्रस्ताव मांगे गए हैं। विभाग उन निकायों में ही यह सुविधा विकसित करेगा, जो नैशनल हाइवे से नहीं जुड़े हैं। वहां यह बुनियादी सुविधा नैशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के जरिए विकसित की जाएगी।

सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए अहम कदम - 

सरकार यूपी में सकड़ कनेक्टिविटी को बेहत करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश में सड़कों का छाल बिछाया जा रहा है। सरकार के इस प्रयासों से प्रदेश में आए साल होने वाली सड़क दुर्घटना में कमी आई है। अब हाल ही में योगी सरकार ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर (road infrastructure) की कमियों को सुधारने का निर्देश दिया है। सरकार ने इस परियोजना को जल्द अंतिम रूप देने के आदेश दिए हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत जिन स्टेट हाइवे की लंबाई 50 किलोमीटर से ज्यादा हैं, वहां ट्रक ले बाई बनाया जाएगा।