Delhi और ग्रेटर नोएडा में चला बुलडोजर, खाली करवाई गई सैंकड़ों एकड़ सरकारी जमीन
Delhi NCR News : सरकार ने अब दिल्ली एनसीआर और ग्रेटर नोएडा में कड़ा कदम उठाया है। अब दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के कई हिस्सों में बुलडोजर चलाए गए हैं ओर बुलडोजर (Bulldozer Action)चलाए जाने पर सैंकड़ों एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध फार्म हाउस और दुकानों को खाली करवाया गया है। खबर में जानिए इस बारे में विस्तार से।
HR Breaking News (Delhi NCR) दिल्ली-एनसीआर और ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माणों को लेकर सरकार सख्त हो गई है ओर अब वहां बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। अब दिल्ली (Delhi NCR Updates) में सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने के काम को तेजी से किया जा रहा है।
वही ग्रेटर नोएडा में भी प्रशासन अवैध रूप से बने फार्म हाउसों को ध्वस्त करने की कार्यवाई कर रही है। खबर में जानिए किन इलाकों को लेकर सरकार सक्ष्त हो गई है।
एमसीडी की जमीन पर की कार्रवाई
बता दें कि दिल्ली के पश्चिमी जिले के हरी नगर विधानसभा क्षेत्र में मौजुद बेरीवाला बाग, मानक विहार एक्सटेंशन इलाके में एमसीडी ने कार्रवाई की शुरुआत कर दी है और इस दौरान एमसीडी की जमीन (MCD land) पर अवैध रूप से जो दुकाने बनी है।
उन्हें दो-दो बुलडोजर (Bulldozer Action) की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्त करने की इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस, सिविल डिफेंस, डीएमए, पीडब्ल्यूडी और बीएसईएस की टीमें भी शामिल रही थी।
एमसीडी अधिकारियों ने दिया बयान
एसडीएम (SDM) के आदेश पर एमसीडी अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है और इसको लेकर एमसीडी की तरफ से पहले ही अदालत में मामला पर जीत हासिल की जा चुकी था और इस दौरान निर्माण अवैध घोषित किया गया था।
कुछ दुकानदारों ने इस बात का दावा किया है कि उन्होंने दुकान किराए पर ली थी और उन्हें यह नहीं पता था कि ये सरकारी जमीन है, इस वजह से अब वो परेशानी में हैं।
सुभाष नगर में हुई बुलडोजर पर कार्रवाई
वहीं, दिल्ली की बड़ी ऑटो पार्ट्स मार्केट (Auto parts market) सुभाष नगर ऑटो मार्केट में भी अतिक्रमण के खिलाफा सख्त कदम उठाए गए और इसलिए वहां भी बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान मौकें पर दो टीमें मौजूद रहीं और अवैध ढांचों को ध्वस्त किया गया।
प्रशासन के मुताबिक आने वाले दिनों में भी सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने(encroachment from government lands) के लिए अभियान लगातार जारी रहने वाले हैं।
ग्रेटर नोएडा में कहां चला बुलडोजर
प्रशासन की कार्रवाई ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) में अवैध निर्माणों और अतिक्रमण के खिलाफ लगातार चल रही है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में मौजुद नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में प्राधिकरण की टीम ने डूब क्षेत्र में जो अवैध फार्म हाउसों बने हुए हैं।
उनपर बुलडोजर (Delhi Bulldozer)चलाया गया और उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। यह फार्म हाउस अवैध रूप से निर्मित किए गए थे और ये क्षेत्र जलभराव क्षेत्र में आते हैं, जिस वजह से इन्हें हटाया जा रहा है।