Chankya Niti:  पत्नी हमेशा पति से बोलती है ये 5 झूठ, जिंदगी भर डालकर रखती है पर्दा

Chankya Niti: आचार्य चाणक्य की नीतियां और विचार आप भले ही नजरअंदाज  क्यों न कर दें लेकिन ये वचन जीवन की हर कसौटी पर आपकी मदद करेंगे..आचार्य चाणक्य के अनुसार, पत्नियां कभी भी अपने पति से कुछ बातें शेयर नहीं करती हैं.. आइए जानते हैं वो कौन सी बातें हैं

 

HR Breaking News (नई दिल्ली)।  पति-पत्नी का रिश्ता जितना मजबूत होता है, शादी के शुरूआती दिनों में उतना ही नाजुक भी होता है. पति-पत्नी को शादी के शुरुआती दिनों में एडजेस्ट करना पड़ता है. पति-पत्नी दोनों ही एक दूसरे से जीवन के सुख-दुख  को शेयर करते हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में विवाह, गृहस्थी और मनुष्य के जीवन को लेकर बड़ी बातें बताई है. चाणक्य नीति के अनुसार पत्नी अपने पति से कई बातें छुपाती हैं. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही बातें बताने जा रहे हैं जो चाणक्य नीति शास्त्र में कही गई है.


 

अपने पहले के प्रेम संबंधों को नहीं बतातीं


चाणक्य के अनुसार, महिलाएं अपने पति से अपने पूर्व प्रेमी के बारे में नहीं बता पाती हैं. समाज में वैसे भी पति ये बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं कि उनकी पत्नी के जीवन में उनसे पहले कोई था. चाणक्य का कहना है कि ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं अपने सीक्रेट क्रश के बारे भी नहीं बता पाती हैं.

बचाकर रखे हुए पैसे का जिक्र नहीं करतीं


औरतों को घर की लक्ष्मी कहते हैं। अगर उसके पास थोड़े भी पैसे होंगे तो उसमें से वो कुछ न कुछ जरूर बचाकर रखेगी और जब कभी भी घर या पति के सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा होती तो पत्नी के बचाए पैसे ही पति के काम आते हैं। पत्नियां ये बचत अपने पति से छिपाकर रखती हैं.


रोमांस के बारे में झिझक


चाणक्य नीति कहते हैं कि पत्नियां कभी अपने पति से शेयर नहीं करती हैं कि वो कैसा रोमांस चाहती हैं और उनकी क्या इच्छा है. 

अपनी बीमारी-परेशानी नहीं बतातीं


महिलाएं छोटी या बड़ी बीमारियों से परेशान रहती हैं. लेकिन वह जल्दी अपनी बीमारी के बारे में अपने पति को नहीं बताती हैं.  पत्नी को लगता है कि बेवजह पति परेशान होंगे. 

नहीं खोलती अपने राज


आचार्य चाणक्‍य की नीति के मुताबिक ज्यादातर महिला किसी न किसी को अपने मन में बसा लेती है. लेकिन इस राज को वह किसी के सामने नहीं खोलना चाहती. वह अक्सर अपनी पसंद को नहीं बताती है.