DA Hike : हो गया कंफर्म, इतना बढ़ेगा डीए, कर्मचारियों के वेतन में होगी 9600 की बढ़ौतरी 

DA Hike latest update : केंद्र सरकार द्वारा अब जल्द ही कर्मचारियों के डीए में बढ़ौतरी की जाएगी। डीए में इजाफा होने की वजह से कर्मचारियों की सैलरी में भी शानदार बढ़ौतरी (DA hike news) देखने को मिलेगी। सिर्फ डीए ही नहीं बल्की कर्मचारियों को और भी कई अन्य भत्तों का लाभ होने की उम्मीद नजर आ रही है। आइए विस्तार से जानते हैं डीए से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में।
 

HR Breaking News - (8th Pay Commission Update)। अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। हाल ही में केंद्र सरकार ने देशभर  के करोड़ों कर्मचारियों के लिए एक अपडेट जारी किया है। अपडेट के मुताबिक अब सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) में बढ़ौतरी करने वाली है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि डीए में बढ़ौतरी होने की वजह से कर्मचारियों की सैलरी में भी शानदार इजाफा देखने को मिलेगा। 


इस बार डीए में होगी इतनी बढ़ौतरी-


एक्सपर्ट्स  के मुताबिक सरकार 1, जनवरी 2025 से प्रभावी हुए डीए को अब जल्द ही एरियर (DA arrear) समेत जारी करने वाली है। इस दौरान DA और DR (DR hike) 2 प्रतिशत से लेकर 4 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। अगर इस बार डीए में सिर्फ 2 प्रतिशत की वृद्धि (hike in salary) होती हैं तो ये पिछले सात सालों में हुई सबसे कम वृद्धि होगी। इसके अलावा कुछ एक्सपर्ट्स का ये भी मानना है कि इस बार डीए 3 प्रतिशत से लेकर 4 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।

डीए का सैलरी पर प्रभाव-


केंद्र सरकार ने डीए में आखिरी बढ़ौतरी (last update in DA) अक्टूबर 2024 में की थी। इस दौरान कर्मचारियों को मिलने वाले डीए को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत तक कर दिया गया था। इसके अलावा  इस बार डीए  में 2 प्रतिशत तक की वृद्धि (basic salary hike) होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके बाद कर्मचारियों के डीए को बढ़ाकर 55 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा। अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 40 हजार रुपये हैं और डीए  में 2 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी (DA ka latest update) होती हैं तो ऐसे में कर्मचारियों को प्रति माह 800 रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। यानी कर्मचारियों को सालाना 9600 रुपये की राशि मिलेगी। 


 इस हिसाब से तय होता है डीए-


केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के DA की गणना (DA calculation) अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर की जाती है। सरकार ये डेटा श्रम ब्यूरो द्वारा प्रकाशित करती है और सरकार (latest govt. update) पिछले 6 महीनों के आंकड़ों की समीक्षा करके ही इस दर को तय  करती है। 


इस दिन खाते में आएगा डीए का पैसा-


7वें वेतन आयोग के तहत सरकार डीए को साल में दो बार रिवाइज (DA revision) करती है। इसमें से पहली बढ़ौतरी जनवरी माह में की जाती है। वहीं दूसरी बढ़ौतरी जुलाई में होती है। डीए की ये रिवीजन AICPI इंडेक्स के आधार पर की जाती है। आमतौर पर सरकार इसे होली (Holi 2025) के आसपास जारी करती है। अगर डीए बढ़ोतरी का एलान मार्च में कर दिया जाता है तो डीए का पैसा मार्च या फिर अप्रैल की सैलरी के साथ दिया जा सकता है।


जल्द लागू होगा 8वां वेतन आयोग-


केंद्र सरकार अब जल्द ही कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लागू करने वाली है। इस वेतन आयोग के लागू होते ही कर्मचारियों की सैलरी में शानदार उछाल देखने को मिलेगा। केंद्र सरकार ने 16 जनवरी 2025 को 8वें वेतन आयोग ( 8th Pay Commission update) के गठन को मंजूरी दे दी है, हालांकि इस वेतन आयोग पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार इस वेतन आयोग को 1 जनवरी 2026 से लागू कर देगी। इसके बाद इसमें वेतन वृद्धि (salary hike in 8th CPC) होने की उम्मीद लगाई जा रही है।


जानिये क्या है फिटमेंट फैक्टर-


फिटमेंट फैक्टर वो गुणांक (Multiplier) होता है, जिससे सरकार कर्मचारियों के मूल वेतन को बढ़ाती है। 7वें वेतन आयोग के तहत सरकार ने कर्मचारियों के लिए फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को 2.57 प्रतिशत के हिसाब से तय किया था। 


8वें वेतन आयोग में मिलेगा इतना फिटमेंट फैक्टर-


8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर को 2.6 से 2.85 के बीच लागू किया जा सकता है। इसकी वजह से वेतन में भी 25 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत  तक की बढ़ौतरी (Fitment Factor hike) देखने को मिल सकती है। अगर फिटमेंट फैक्टर 2.8 प्रतिशत के हिसाब लागू किया जाता है तो इसकी वजह से कर्मचारियों की सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 50,000 रुपये तक की जा सकती है। 


सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा डीए-


उम्मीद लगाई जा रही है कि 8वें वेतन आयोग (Fitment Factor in 8th CPC) के तहत सरकार कर्मचारियों की सैलरी में डीए को मर्ज कर देगी, जिसके बाद डीए एक बार फिर जीरो से शुरू होगा। हालांकि, DA की द्विवार्षिक समीक्षा जारी रहेगी। विशेषज्ञों के मुताबिक 8वें वेतन आयोग (8th CPC update) की सिफारिशें मार्च 2025 तक पेश कर दी जाएगी, जिसके बाद इस वेतन आयोग को 1 जनवरी 2025 से प्रभावी रूप से लागू कर दिया जाएगा।