DA Hike : महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत का इजाफा, इस दिन से मिलेगा कर्मचारियों को लाभ
HR Breaking News (DA Hike Update) सरकार साल में दो बार कर्मचारियों को वित्तीय तौर पर राहत देने के लिए महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। अब सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ौतरी का ऐलान किया है, जिससे कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ उठी है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि 3 प्रतिशत बढ़ौतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance Hike Update) कितना हो गया है और इसका कर्मचारियों को कब तक लाभ मिलेगा।
किन कर्मचारियों को मिलेगा डीए हाइक का लाभ
दरअसल, बता दें कि डीए में यह बढ़ौतरी केंद्रीय नहीं बल्कि राज्य सरकार (CG Employees News) की ओर से की गई है। छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance ) में तीन प्रतिशत के इजाफे के ऐलान के बाद इस पर अमल करते हुए आदेश जारी किए गए हैं। वित्त विभाग की तरफ से शासन के समस्त विभागों के लिए जारी आदेश में कहा है कि राज्य कर्मचारियों को 1 सितंबर 2025 से 7वें पे मीशन में 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है और छठें वेतनमान में 252 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है।
कब से मिलने लगेगा कर्मचारियों को इसका लाभ
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में क्लियर किया गया है कि महंगाई भत्ते (DA Hike Update) का केलकुलेशन मूल वेतन के आधार पर की जाएगी।जिसमे खास वेतन और व्यक्तिगत वेतन को नहीं जोड़ा जाएगा। डीए की इस बढ़ी हुई राशि का पेमेंट 2026 से किया जाएगा। इस ऐलान के बाद कर्मचारी संगठनों में खुशी देखी जा रही है।
अब केंद्र कर्मियों के समान मिलेगा डीए
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने कर्मचारियों के हित में यह ऐलान किया है कि अब छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Chhattisgarh DA Hike) की तरह ही 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA Hike Update) का लाभ मिलेगा। पहले छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था, जो अब 3 प्रतिशत बढ़ाकर 58 प्रतिशत किया गया है।
इतने लाख कर्मियों को मिलेगा फायदा
राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य (Chhattisgarh DA Hike Order) के तकरीबन 3.9 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा, जो अभी वर्तमान में राज्य के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्य कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं राज्य सरकार ने कर्मचारियों को समय पर पेंशन और रिटायरमेंट से जुड़े भुगतानों को लेकर भी सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है।